सिर्फ 45 मिनट में ही साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को रौंद कर कटाया फाइनल का टिकट, 9 विकेट से मुकाबला जीत रच दिया इतिहास

Published - 27 Jun 2024, 05:35 AM

South Africa won by 9 wicket against Afghanistan in semifinal match SA vs AFG world cup 2024

SA vs AFG: टी-20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच 26 जून को खेला गया. इस मैच में अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से रौंद कर शानदार जीत हासिल कर ली. अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने इस मैच में कमाल करते हुए अफगानी बल्लेबाज़ों पर शिकंजा कस दिया. इतिहास में पहली बार अफ्रीका ने टी-20 विश्व कप फाइनल में अपनी जगह बनाई है. इस मैच में पूरी तरह से अफ्रीका के ही तेज गेंदबाज़ों का जलवा देखनो को मिला.

SA vs AFG: 56 रनों पर सिमट गई अफगानिस्तान

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान को काफी खराब शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज़ों की भूमिका में उतरे रहमानउल्लहा गुरबाज़ ने 3 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
  • इब्राहिम ज़ारदान भी खासा कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 5 गेंद में 2 रन बनाए. इसके अलावा गुलबदिन नायब 8 गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.
  • अफगानिस्तान ने 6 ओवर के अंतराल में ही अपने 5 मुख्य बल्लेबाज़ों को खो दिया. टीम का कोई भी बल्लेबाज 10 रन से अधिक नहीं बना सका.
  • अज़मतुल्लाह उमरज़ई 10 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. उनके अलावा राशिद खान का भी बल्ला इस मैच में नहीं चला, जो पूरे टूर्नामेंट में टीम के लिए फिनिशर बल्लेबाज़ की भी भूमिका निभा रहे थे.

SA vs AFG: साउथ अफ्रीका ने हासिल किया लक्ष्य

  • 57 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने महज 8.1 ओवर में 60/1 जीत हासिल की. दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर फज़लहक फारुकी ने क्वींटन डीकॉक को चलता किया.
  • हालांकि रीज़ हेंड्ररिक्स ने 25 गेंद में 29 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 3 चौके के अलावा 1 छक्का शामिल था. वहीं एडेन मार्करम भी 21 गेंद में 4 चौके की मदद से 23 रन बनाने में कामयाब रहे. छोटे से रन को अफगानी गेंदबाज़ डिफेंड करने में नाकाम हुए.

ऐसा रहा गेंदबाज़ों का प्रदर्शन

  • साउथ अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने इस मैच में कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए धमाल मचा दिया. मार्को जानसन ने 3 ओवर में 16 रन खर्च कर 3 विकेट हासिल किया.
  • उनके अलावा तबरेज़ शम्सी ने भी 3 सफलताएं प्राप्त की. वहीं कगिसो रबाडा,एनरिख नोर्खाया को भी 2-2 सफलता मिली.

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल ने कप्तान बनते ही दिखाई दादागिरी, अपने ही जिगरी दोस्त के कराई टीम में एंट्री

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद भावुक हुए राशिद खान, फूट-फूटकर रोते हुए बोले – ‘सभी ने धोखा दिया…’

Tagged:

T20 World Cup 2024 AFG vs SA SA vs AFG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.