अफगानिस्तान के हाथों शुरुआती दो वनडे मैच में हार झेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका (AFG vs SA) तीसरा मुकाबला जीतने में सफल रही। 22 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टक्कर हुई। टॉस जीतकर हशमतउल्लाह शहीदी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो कि गलत साबित हुआ। 169 रन बनाकर टीम 34 ओवर में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। जवाब में प्रोटियाज टीम (AFG vs SA) ने 33 ओवर में 170 रन बनाकर 7 विकेट से मैच पर कब्जा कर लिया।
AFG vs SA: ताश के पत्तों की तरह बिखेरी अफगानी टीम
सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने तूफ़ानी पारी खेल आफ़गनिस्तान टीम (AFG vs SA) को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका, जिसके चलते टीम की पारी 50 ओवर खत्म होने से पहले ही खत्म हो गई। रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 94 गेंदों में 89 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
ए एम गजनफ़र 31 रन बनाकर नाबाद रहे। हशमतुल्लाह शहीदी के बल्ले से 10 रन निकले। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा कोई भी दस रन का आंकड़ा नहीं छू सका। अब्दुल मलिक ने 9 रन, रहमत शाह ने 1 रन, अजमतउल्लाह ओमरजाई ने 2 रन और मोहम्मद नबी ने 5 रन बनाए। जबकि इकराम अलिखिल और फरीद अहमद 4-4 रन बनाकर आउट हुए।
टारगेट डिफ़ेंड करने में नाकाम रहे अफगानी गेंदबाज
दक्षिण अफ्रीका (AFG vs SA) की ओर से लुंगी एंगीडी, नकाबायोमज़ी पीटर और एंडिले फेहुक्वायो ने 2-2 सफलताएं हासिल की। ब्योर्न फ़ोर्टेन ने एक विकेट निकाली। ऐसे प्रदर्शन के चलते अफगानिस्तान टीम 34 ओवर में 169 रन स्कोरबोर्ड पर लगा सकी।
अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 170 रन के लक्ष्य को टेम्बा बावूमा की अगुवाई वाली टीम ने तीन विकेट खोकर 33 ओवर में ही अपने नाम कर लिया। एडन मार्करम के अर्धशतक के बूते टीम मैच जीतने में कामयाब हुई। उन्होंने 67 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 69 बनाए।
AFG vs SA: गुरबाज़ के अर्धशतक पर भारी पड़ी एडन की फिफ्टी
एडन मार्करम के अलावा टोनी डीजॉर्जी और ट्रिस्टन स्तबस ने 26-26 रन का योगदान दिया। टेम्बा बावूमा 22 रन और रीज़ा हेंड्रिक्स 18 रन बनाकर आउट हुए। अफगानी गेंदबाजों (AFG vs SA) के लिए टारगेट डिफ़ेंड करना काफी मुश्किल रहा।
ए एम गजनफर, मोहम्मद नबी और फरीद अहमद ने एक-एक विकेट निकाला। भले ही अफ्रीकी टीम ये मुकाबला जीत गई है, लेकिन सीरीज अफगानिस्तान टीम के नाम रही। पहले दो मैच जीतकर हशमतउल्लाह शहीदी की टीम सीरीज में 2-1 से आगे थी।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल बाहर तो अक्षर पटेल की एंट्री, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी होगी प्लेइंग-XI
यह भी पढ़ें: साई सुदर्शन ने दिलीप ट्रॉफी में जड़ा तूफ़ानी शतक। Duleep Trophy 2024: IND A vs IND C Match Report। लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2024 में सुरेश रैना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी