AUS-W vs SA-W: ऑस्ट्रेलिया के उसके घर में हारना बेहद मुश्किल काम है. लेकिन वेस्टइंडीज ने हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनके घर पर गाबा टेस्ट में हराया था. टीम ने करीब 30 साल के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर टेस्ट मैच में हराया. इसी कड़ी में एक बार फिर कंगारू टीम को अपने ही घर में हार मिली है. इस बार ये कारनामा साउथ अफ्रीका ने किया है. अफ्रीका ने अपने 140 साल के इतिहास में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है.
AUS-W vs SA-W दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत दर्ज
दरअसल, साउथ अफ्रीका महिला टीम (AUS-W vs SA-W)वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई हुई है. फिलहाल दोनों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच हारने के बाद अफ्रीकी महिला टीम ने दूसरे मैच में ताकतवर मेजबान टीम को हरा दिया. प्रोटियाज़ ने शक्तिशाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अपनी पहली वनडे जीत दर्ज की. सिडनी के नॉर्थ सिडनी ओवल में खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे वनडे में, लौरा वोल्वार्ड्ट की अगुवाई वाली टीम ने बारिश से बाधित खेल में एलिसा हीली की ऑस्ट्रेलिया को 80 रनों से हरा दिया .
दक्षिण अफ्रीका के लिए यह जीत दो कारणों से खास रही
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पर दक्षिण अफ्रीका (AUS-W vs SA-W) यह जीत न केवल सात बार के वनडे चैंपियन के खिलाफ पहली जीत होने के नाते खास थी, बल्कि इसे हासिल करने के तरीके के लिए भी खास थी. दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने 229 रन बनाए. जवाब में कंगारू टीम सिर्फ 29.3 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी. वह महज 149 रन पर ऑलआउट हो गईं. इससे पहले कभी कोई ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे मैच में 200 से कम गेंदों में आउट नहीं हुई थी.
मारिजने कप्प के साहसिक प्रदर्शन ने अफ्रीका को जीत दिलाई
दक्षिण अफ़्रीकी महिला (AUS-W vs SA-W) टीम की इस जीत में मैरिज़ेन कप्प का बेहद अहम योगदान रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी गेंद और बल्ले दोनों से मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशान किया. आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 75 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने पांच ओवर फेंके और 3 विकेट लेकर 12 रन दिए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था. कैप ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन स्टार खिलाड़ियों एलिसा हीली, फोबे लीचफील्ड और बेथ मूनी को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारत की C टीम का ऐलान! सूर्यकुमार बने कप्तान, इन 15 युवाओं को मिला मौका