कल से खेला जाएंगा इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच दूसरा टेस्ट मैच, जाने कहाँ देख सकते है मैच और कहाँ मिलेंगा स्कोरकार्ड
Published - 16 Sep 2019, 03:07 PM

Table of Contents
लंबे वक्त से भारतीय टेस्ट टीम का दरवाजा खटखटा रहे शुभमन गिल को आखिरकार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में चुन लिया गया है। हालांकि उन्हें ओपनर-मिडिल ऑर्डर के बैकअप बल्लेबाज के रूप में ही चुना गया है लेकिन 20 साल की उम्र में ड्रेसिंग रूम तक पहुंचना भी खुद में बड़ी उपलब्धि है। वहीं शुभमन गिल साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा हैं इसलिए अब युवा खिलाड़ी के खेल पर सभी की नजरें टिकी होंगी।
शुभमन गिल पर टिकी होंगी सभी की नजरें
मंगलवार को साउथ अफ्रीका ए बनाम भारत ए के बीच दूसरे अनऑफीशियल टेस्ट मैच की शुरुआत होने वाली है। इससे पहले शुभमन गिल पहले टेस्ट में अपने बल्ले का जादू दिखा चुके हैं। पहले मैच में गिल ने बढ़िया कप्तानी कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में रिद्धिमान साहा को कप्तानी सौंपी गई है। हालांकि अब 20 वर्षीय गिल अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को इम्प्रेस करके टीम में खेलने का मौका पाने की पूरी कोशिश करेंगे। टीम में अभिमन्यू ईश्वरन और प्रियांक पांचाल को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पहले मैच में दर्ज कर चुके हैं जीत
अंडर 19 से ही क्रिकेट की दुनिया में अपने नाम के झंडे गाड़ने वाले शुभमन गिल लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने 90 रनों की शानदार पारी खेली थी साथ ही अपनी बेहतरीन कप्तानी की झलकियां भी दिखाई थी। इस मैच को भारत ए ने सात विकेट से अपने नाम कर लिया था।
यहाँ देख सकते है मुकाबला
इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच कहीं भी लाइव प्रसारित नहीं किया जाएंगा, लेकिन मैच का स्कोरकार्ड Live Sportzwiki पर देख सकते है.
लाइव स्कोर के लिए इस लिंक पर क्लिक करे:
https://livescore.sportzwiki.com/?
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत ए: ऋद्धिमान साहा (कप्तान और विकेटकीपर), प्रियांक पंचाल, अभिमन्यू ईश्वरन, शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, करूण नायर, के गौतम, जलज सक्सेना, कुलदीप यादव, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, शिवम दूबे, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।
दूसरे टेस्ट मैच के दक्षिण अफ्रीका ए : एडेन मार्कराम (कप्तान) टी डे ब्रूइन, जुबेर हमजा, लुंगी एंगिडी, जार्ज लिंडे, पीटर मलान, एडी मूरे, सेनुरान मुथुस्वामी, मार्को जांसेन, डेन पीट, वियान मूल्डर, हेनरिक क्लासेन, लुथो सिपाम्ला, खाया जोंडो।
Tagged:
शुभमन गिल