भारत-साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस पर पूरी दुनिया की निगाहें गड़ी हुई हैं. क्योंकि भारत अभी तक इस विदेशी सरजमीं पर एक भी सीरीज नहीं जीत सका है. साल 2018 में टीम इंडिया का प्रदर्शन कोहली की कप्तानी में काफी शानदार रहा था. लेकिन, सीरीज पर कब्जा करने में टीम नाकामयाब रही थी.
साल 2018 के बाद टीम इंडिया पहली बार साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर पहुंची है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी. जिस पर दोनों ही टीमें कब्जा करना चाहेंगी. वहीं विराट कोहली अपनी कप्तानी में नया इतिहास रचना चाहेंगे.
हालांकि आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में ऐसे 5 बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिनका एक-दूसरी टीम खिलाफ शानदार औसत रहा है. कौन से हैं ये 5 बल्लेबाज, आइए डालते हैं एक नजर....
जैक्स कालिस
इस लिस्ट में पहले नंबर पर बात करते हैं साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व क्रिकेटर जैक्स कालिस (Jacques Kallis) की, जिनका टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने भारत के खिलाफ जितने भी टेस्ट मुकाबले खेले उसमें उनका बल्लेबाजी औसत भी कमाल का रहा. जैक्स कैलिस का नाम मशहूर बल्लेबाजों में गिना जाता है जो अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के जाने जाते हैं.
भारत के खिलाफ जैक्स कैलिस ने कुल 18 टेस्ट मैच खेले थे. इन 18 टेस्ट मुकाबले की 31 इनिंग में 69.36 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 1734 रन बनाए थे. इस पारी में उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक निकले थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 201 रन था. 2000 से लेकर 2013 के बीच कैलिस का औसत भारत के खिलाफ 50 से ऊपर का ही रहा.
विराट कोहली
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आता है. जो महान बल्लेबाजों की लिस्ट में गिने जाते हैं. हालांकि बीते कुछ साल से इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. खासकर वो लगातार शतक के लिए तरसते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन, 27 शतक जड़ने वाले कोहली ने इस प्रारूप में अपने बल्लेबाजी औसत से लोगों का ध्यान जरूर खींचा है.
साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ विराट के टेस्ट प्रदर्शन और औसत की बात करें, तो बेहद शानदार रहा है. अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने कुल 12 टेस्ट मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. 12 मुकाबले की 20 इनिंग में 59.72 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1075 रन बनाए हैं. इस पारी में उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं.
अफ्रीकी टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन रहा है. अभी भी कोहली टीम इंडिया का हिस्सा हैं और 26 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
डेरिल कलिनन
इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका (South Africa) के ही पूर्व क्रिकेटर डेरिल कलिनन (Daryll Cullinan) का नाम आता है जिनका भारत के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. खासकर औसत की बात की जाए तो उनका भारत के खिलाफ भी जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है. 1993 से लेकर 2000 के बीच उन्होंने जितने भी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ खेले उसमें उनका बल्लेबाजी औसत कमाल का रहा.
डेरिल ने भारतीय टीम के खिलाफ कुल 8 टेस्ट मैच खेले थे. 8 मुकाबले की 15 पारी में 52.92 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 688 रन बनाए थे. इस पारी में उने बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे. उनका भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 153 रन रहा था.
वीरेंद्र सहवाग
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बात करते हैं भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पूरी क्रिकेट दुनिया में मशहूर थे. उनकी बल्लेबाजी की तारीफ आज भी बड़े-बड़े क्रिकेट दिग्गज करते हैं. गेंदबाजों के सामने एक समय में सहवाग सबसे बड़ी चुनौती हुआ करते थे. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ भी उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में जितने भी मुकाबले खेले उसमें उनका औसत शानदार रहा.
सहवाग ने 2001 से 2011 के बीच अफ्रीका के खिलाफ कुल 15 टेस्ट मैच खेले थे. इन 15 मैच की 26 इनिंग में 50.23 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 1306 रन बनाए थे. इस पारी में उनके बल्ले से 5 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे. अफ्रीका टीम के खिलाफ सहवाग का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 319 रन था. उनकी ये पारी आज भी क्रिकेट इतिहास में दर्ज है.
अजिंक्य रहाणे
इस लिस्ट में 5वें और आखिरी नंबर पर बात करते हैं टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट उप-कप्तान रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की, जिनका साउथ अफ्रीका (South Africa)के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में जबरदस्त बल्लेबाजी औसत रहा है. हालांकि ये साल उनके टेस्ट करियर के लिए बेहद खराब रहा. जिसके कारण उन्हें अपनी उप-कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा है. यहां तक कि अब वो लगातार अपने खराब प्रदर्शन से जूझते हुए दिखाई दे रहे हैं.
लेकिन, बात करें अफ्रीकी टीम के खिलाफ रहाणे के टेस्ट फॉर्मेट में बल्लेबाजी औसत की तो वो 50 के ऊपर रही है. उन्होंने इस विदेशी टीम के खिलाफ कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं. 10 मुकाबले की 16 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 748 रन बनाए हैं. जिसमें उनका बल्लेबाजी औसत 57.54 का रहा है.
इसके साथ उन्होंने इस टीम के खिलाफ कुल 3 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. जबकि अफ्रीका के खिलाफ उनके बल्ले से निकला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 127 रन रहा है.