SA vs IND: शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाज नहीं दिला सके भारत को अच्छी शुरुआत, 146 रनों से आगे टीम इंडिया, स्कोर 16-1

author-image
Sonam Gupta
New Update
Mayank Agarwal, team india

सेंचुरियन में South Africa vs Team India के बीच खेले जा रहा पहला टेस्ट मैच बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। पहले ही सेशन में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए भारत को 327 पर ऑलआउट कर दिया था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी शुरुआत की, मगर दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम 7 विकेट के नुकसान पर 200 रन ही बना सकी। भारत के पास अभी भी 100 रनों की लीड है।

भारत का स्कोर 16-1

KL Rahul, TEAM INDIA

पहली पारी के आधार पर 130 रनों की बढ़त के साथ KL Rahul- Mayank Agarwal क्रीज पर उतरे। सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए सिर्फ 12 रन ही जोड़ सकी। डेब्यूडेंट यन्सिन ने मयंक (4) पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए नाइटवॉचमैन के रूप में शार्दुल ठाकुर को भेजा गया।

भारत के पास अब 200 रनों की बढ़त हो गई है। अब यदि मैच को भारतीय टीम अपने हाथ में रखना चाहती है, तो खेल के चौथे दिन सलामी जोड़ी को बड़ी पारी खेलनी होगी। देखना दिलचस्प होगा की फॉर्म के साथ संघर्ष कर रहे टीम के अनुभवी खिलाड़ी दूसरी पारी में रन बनाकर योगदान दे पाते हैं या नहीं।

शमी के पंजे के साथ 197 पर सिमटी SA पहली पारी

साउथ अफ्रीका की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में कप्तान डीन एल्गर को 1 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद कैगन पीटरसन 15 (22) पर शमी का शिकार हुए। एडेन मारक्रम को 13 (34) रन पर शमी ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। SA का चौथा विकेट रासी वान डर डुसेन के रूप में 3 (18) के स्कोर पर गिरा। बैक टू बैक विकेट गिरने के बाद टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई।

इस साझेदारी को तोड़ते हुए शार्दुल ठाकुर ने डी कॉक को 34 (63) के स्कोर पर पवेलियन लौटाया। इसके बाद वियान मुल्डर को शमी ने 12 (33) पर पंत के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद बावुमा 52 (103) रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। मार्को जेनसन 19 (42) पर आउट हुए।

इसके बाद मोहम्मद शमी ने शमी ने रबाडा को 25 (45) पर आउट करते हुए अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे किए और 6वां फाइव विकेट हॉल लिया। आखिरी विकेट बुमराह ने केशव महाराज (12) के रूप में चटकाई और इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 197 पर ऑलआउट हो गई। भारत के पास पहली पारी के आधार पर 130 रनों की बढ़त मौजूद है।

327 पर ऑलआउट हुआ भारत

भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी 327 रनों पर सिमटी। पहले दिन के बाद भारत का स्कोर 272-3 का था। दूसरे दिन का खेल बारिश के चलते खराब होने के बाद जब सेट बल्लेबाज केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर उतरे, तो वह टिक नहीं सके। रहाणे 48 (102) रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गए। भारत ने 55 रन के भीतर 7 विकेट खो दिए, जो वाकई निराशाजनक रहा। केएल राहुल 123 रनों की क्लासी पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

ऋषभ पंत 8, अश्विन और शार्दुल 4-4 पर आउट हुए। शमी 8 और बुमराह 14 रन पर पवेलियन लौटे। आखिर में सिराज 4 पर नाबाद रहे। इस तरह भारत की पहली पारी 327 के स्कोर पर ही सिमट गई। साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 6, कगीसो रबाडा ने 3 और मार्को जेंसन ने 1 विकेट चटकाए।

South Africa Vs India rishabh pant sa vs ind