VIDEO: चीखे-चिल्लाए केशव, हवा में उछले बावुमा, तो पाकिस्तान ने मनाया मातम, जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने किया सेमीफाइनल वाला सेलिब्रेशन
Published - 28 Oct 2023, 08:17 AM

Temba Bavuma: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे रोमांचक मैच बीते शुक्रवार को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तान के लिए यह मस्ट विन गेम था. मगर साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हर दिया. जिसके बाद पाक की टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है. इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) काफी खुश नजर आए. उन्हें खास अंदाज में इस जीत को सेलिब्रेट किया. जिसके बाद उनका रिएक्शन का वीडियो सोसल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराया
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/PAK-vs-SA-6.jpg)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मगर उनकी टीम साउथ अफ्रीका जैसी धाकड़ टीम को 300 रनों लक्ष्य भी नहीं दें सकीं. पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 270 रन बनाकर आउट हो गई. इस स्कोर को डिफेंड करने में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने ऐडी चोटी का जोर लगा दिया.
पाकिस्तान को इस मैच तो जीतने के लिए सिर्फ एक विकेट की दरकार थी. जबकि अफ्रिका को मात्र 10 रन चाहिए थे. यह 10 रन भी अफ्रीका को पाक गेंदबाजी से सामने पहाड़ जैसे लग रहे थे. जिसकी वजह से दक्षिण अफ्रीका के खेमें काफी मातम परसा हुआ था. डग आउट में कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) एक कोना पकड़े हुए खड़े थे. लेकिन अंत में साउथ अफ्रीका 47.2 ओवर में 9 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया.
Temba Bavuma समेत पूरी टीम ने आक्रामक अंदाज में मनाया जश्न
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/Temba-Bavuma-5-1024x576.jpg)
इस मैच में मिली जीत के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) काफी खुश नजर आए. जिस वक्त पाकिस्तान ने इस रोमांचक मैच पर अपना कब्जा जमा लिया था तो बावुमा ड्रेसिंग रुम मे काफी उदास नदर आए. उसके बाद उन्हें खिलाड़ियों के साथ डगआउट में बैठे हुए देखा गया. केशव महाराज ने जैसे ही जीत का चौका लगाया, ठीक वैसे ही छोटी कद-काठी के कप्तान टेम्बा बावुमा ने हवा में ऊंची छलांग लगाई और काफी एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया. उनके साथ साथी खिलाड़ी भी जीत को चीयर करते हुए नजर आए. जबिक पाकिस्तान टीम निराश और काफी हताश नजर आई.
यहां देखें VIDEO
https://twitter.com/Rohit_Live007/status/1718018771204636904
यह भी पढ़ें: “ये सिर्फ अपने रन बनाता है”, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 जड़ते ही OUT हुए बाबर आजम, सोशल मीडिया पर हुई मीम्स की बरसात
Tagged:
World Cup 2023 Pakistan Cricket Team south africa cricket team PAK vs SA Temba Bavuma PAK vs SA 2023ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर