IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला जा रहा सेंचुरियन टेस्ट मैच एक रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है। केएल राहुल (KL Rahul) के शतक के बूते मेहमान टीम इंडिया ने पहली पारी में लगभग 4 सेशन बल्लेबाजी कर 245 रन बोर्ड पर लगाए। जिसने भारत को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।
इससे भारत के पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने के सपने की इमारत की नींव बन सकते हैं। वैसे तो अबतक इस मुकाबले में कई उतार चढ़ाव आए हैं, लेकिन एक सबसे बड़ा बदलाव जो है वो ये है कि इस चलते मैच में एक टीम का कप्तान ही बदला जा चुका है।
IND vs SA टेस्ट सीरीज के दौरान बदल गया कप्तान
दरअसल, ये खबर दक्षिण अफ्रीकी टीम (IND vs SA) के खेमे से आई है। जहां पर टेंबा बवूमा बवूमा के चोटिल हो जाने के बाद डीन एल्गर कप्तानी करते हुए नजर आए। भारत की पारी के 20वें ओवर की चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने मार्को यानसेन के खिलाफ मिड ऑन की दिशा में एक ड्राइव शॉट खेला।
गेंद तेजी से बाउंड्री की ओर जा रही थी जिसको रोकने के प्रयास में टेंबा बवूमा गेंद के पीछे दौड़े, उन्होंने गेंद का सीमा रेखा से संपर्क होने से रोका तो सही लेकिन इस दौरान उनकी हैम्स्ट्रिंग में खिचाव आ गया और उन्हें तत्काल प्रभाव से मैदान से बाहर लेकर जाया गया। इसके बाद पूर्व कप्तान डीन एल्गर दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करते हुए नजर आए।
केएल राहुल ने जड़ा शतक
इसके साथ ही आपको बता दें कि सेंचुरियन टेस्ट में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा किया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा(5), विराट कोहली(38) और श्रेयस अय्यर(31) जैसे दिग्गज बल्लेबाज कुछ खास कारनामा नहीं कर पाए। इस मुश्किल परिस्थिति में केएल राहुल ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 101 रन बना डाले। जिसने भारत को 245 रन के संयुक्त स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धाकड़ जवाब
वहीं भारत की पहली पारी का जवाब देते हुए दक्षिण अफ्रीका की ओर से भी एडन मारक्रम के रूप में पहला विकेट गंवा देने के बाद अबतक तगड़ा जवाब दिया गया है। खबर लिखने तक पहला सेशन खत्म हो चुका है, जिसमें प्रोटियाज टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना डाले हैं। मेजबानों की ओर से डीन एल्गर और टोनी डी जॉर्जी क्रमश:29 और 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की ओर से सभी 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर लिया गया है। जिसमें से सिर्फ मोहम्मद सिराज के हाथों सफलता आई है।
यह भी पढ़ें - सेंचुरियन में केएल राहुल के शतक से विराट को हुई जलन, जश्न के दौरान कर डाली शर्मनाक हरकत, VIDEO वायरल