T20 विश्व कप के लिए CA ने किया साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है कप्तानी

author-image
Sonam Gupta
New Update
South Africa

17 अक्टूबर से शुरु होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। एक के बाद एक क्रिकेट बोर्ड मैगा इवेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर रहे हैं। इसी क्रम में अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने South Africa की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में 3 प्लेयर्स को ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर शामिल किया गया है। टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। वहीं फाफ डु प्लेसिस की टीम से छुट्टी हो गई है।

T20 विश्व कप के लिए South Africa Team

सीए ने गुरुवार को टी20 विश्व कप के लिए South Africa Team का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी टेम्बा बावुमा के हाथों में सौंपी गई है। वहीं दिग्गज फाफ डु प्लेसिस की टीम से छुट्टी हो गई है। टीम में 15 सदस्यों को जगह मिली है और 3 रिजर्व प्लेयर्स को चुना गया है। क्विंटन डी कॉक टीम के सीनियर खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। इसके अलावा रीजा हेंड्रिक्‍स, केशव महाराज, एडन मार्करम सहित डेविड मिलन भी टीम में जगह बना बनाने में सफल रहे हैं।

साउथ अफ्रीका की टीम: टेंबा बावुमा (कप्तान) क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, ब्जोर्न फॉर्टन, रीजा हेन्ड्रिक्स, हेनरिक क्लीसेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, वियान मुल्दर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ड्वेन प्रिटोरिएस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डसेन।

ट्रेवलिंग रिजर्व प्लेयर्स: जॉर्ज लिंडे, लिजाद विलियम्स, एंडिल फेहलुक्वायो

23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिडेगी साउथ अफ्रीका

South Africa

आईसीसी ने पहले ही ग्रुप्स का ऐलान कर दिया है। South Africa Team को ग्रुप ए में रखा गया है। जिसमें साउथ अफ्रीका सहित इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं। इसलिए इसे ग्रुप ऑफ डेथ माना जा रहा है। इन टीमों के अलावा क्वालिफायर राउंड पार करके आने वाली दो टीमों को भी इस ग्रुप में जोड़ा जाएगा।

प्रोटियाज की टीम 23 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी। पिछले कुछ वक्त से साउथ अफ्रीका टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम के ऐलान के साथ ही साफ हो गया है कि टीम में फाफ डु प्लेसिस को भी शामिल नहीं किया गया है।

फाफ डु प्लेसिस साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम