क्रिकेट इतिहास में साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार शर्मनाक हार देकर जीता मैच

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
aus vs sa

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (AUS vs SA) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। 28 जनवरी को केनबेरा के मनुका ओवल ने इस मैच की मेजबानी की, जिसमें प्रोटियाज़ टीम ने इतिहास रच दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए कंगारू टीम को मेहमान टीम ने 6 विकेट से रौंदा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 143 रन का लक्ष्य निर्धारित किया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) ने 144 रन जड़कर ऐतिहासिक जीत हासिल की।

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने दिया था 143 रनों का लक्ष्य 

AUS vs SA

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA) की कप्तान एलिसा हेली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के लिए गलत साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 143 रन का लक्ष्य बना पाई। ग्रेस हैरिस के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 से ज्यादा रन नहीं जड़ सका। उन्होंने 18 गेंदों पर 31 रन की नाबाद पारी खेली।

एलिसा हेली ने 29 रन और ताहलिया मैकग्राथ ने 23 रन का योगदान दिया। बेथ मूनी ने 13 रन, एलिस पेरी ने 18 रन, फीबी लीचफील्ड ने 2 रन, एशले गार्डनर ने 10 रन और जॉर्जिया वेयरहैम ने 8 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मसबता क्लास ने दो विकेट झटकाई, जबकि मैरिज़ेन कैप, नादिन डे क्लर्क और नॉनकुलुलेको म्लाबा ने एक-एक विकेट ली।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

AUS vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत 

AUS vs SA

ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SA) द्वारा दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की पारी की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज लौरा लौरा वोल्वार्ड्ट और तज़मिन ब्रिटस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतकीय साझेदारी की। लौरा वोल्वार्ड्ट ने नाबाद 58 रन बनाए, जबकि तज़मिन ब्रिटस के बल्ले से 41 रन निकलें।

मरिज़ाने कैप ने 20 रन, सुने लूस ने एक रन और अनेके बॉश ने 11 रन का योगदान रहा। क्लो ट्रायन 4 रन पर नाबाद रहीं। बल्लेबाजों के इस दमदार प्रदर्शन के बूते दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बना दिए और 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बता दें कि टी20 में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली जीत है।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

australia cricket team AUS vs SA South Africa Womens Team