IND vs SA: सीरीज को अपने नाम करने के लिए हर दांव-पेंच खेलेगी साउथ अफ्रीका, चौथे मैच में ये हो सकती है प्लेइंग-XI

author-image
Shilpi Sharma
New Update
South africa predicted Playing XI against IND in 4th T20

South Africa: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा निर्णायक मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला टीम इंडिया और मेहमान दोनों के ही लिहाज से बेहद खास होने वाला है. इस मैच में किसी भी तरह से जीत दर्ज कर जहां श्रृंखला पर मेजबान टीम बरकरार रहना चाहेगी.

तो वहीं मेहमान टीम सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. अगर इस श्रृंखला पर जीत हासिल करनी है तो मेहमान टीम को सिर्फ 1 मैच में जीत की जरूरत है और अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी शानदार लय में है.

तीसरा मैच भले ही टीम इंडिया ने जीत लिया था लेकिन, मेहमान टीम के लिए कमबैक करना ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाला है. इसका उदाहरण शुरूआती दो मैचों में साउथ अफ्रीकी (South Africa) टीम दे चुकी है. चौथे मैच में जीत के साथ इस श्रृंखला को अपने नाम करने के लिए मेजबान टीम पूरा जोर लगाती हुई नजर आ सकती है. इस मुकाबले से पहले एक नजर डालते हैं क्या हो सकती है भारत के खिलाफ मेहमान टीम की प्लेइंग इलेवन...

ये 2 खिलाड़ी निभा सकते हैं सलामी बल्लेबाज की भूमिका

temba bavuma-Reeza Hendricks

साउथ अफ्रीका (South Africa) के लिए अभी तक शुरूआती तीन मैचों में ओपनिंग की भूमिका 2 अलग-अलग खिलाड़ियों ने निभाई है. पहले मैच में टेम्बा बावुमा के साथ क्विंटन डी कॉक ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी. लेकिन, चोटिल होने के बाद उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा. इसके बाद दूसरे और तीसरे मैच में कप्तान बावूमा के साथ इस किरदार को रीज़ा हेंड्रिक्स ने निभाया था.

अभी तक ओपनिंग के तौर पर ये दोनों ही बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. अच्छी शुरूआत के बाद भी दोनों बल्लेबाज अपना विकेट गंवा रहे हैं. हालांकि तीसरे मैच में जीत दर्ज करनी है तो साउथ अफ्रीका को एक शानदार शुरूआत की जरूरत होगी. इसके लिए दोनों ही सलामी बल्लेबाजों से बेहतरीन आगाज की दरकार होगी.

मध्यक्रम में इन खिलाड़ियों की निर्णायक मैच में होगी अहम भूमिका

Dwaine Pretorius-Rassie

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मध्यक्रम की बात करें तो रासी वान डेर डुसें के साथ इस भूमिका को ड्वेन प्रिटोरियस निभाते हुए नजर आ सकते हैं. अभी तक तीनों ही मैच में उन्होंने रासी के साथ मिलकर इस जिम्मेदारी को संभाला है. पिछले मैच में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने बल्ले से निराश किया था. लेकिन, उम्मीद है कि सीरीज के चौथे निर्णायक मैच में दोनों बल्लेबाज बेहतरीन कमबैक करेंगे.

पहले टी-20 मैच में रासी के बल्ले से जमकर रनों की बरसात हुई थी. उन्होंने अपनी इस पारी से शानदार फॉर्म के संकेत दिए थे. लेकिन, पिछले 2 मैचों में अपनी लय से भटके हुए नजर आए. वहीं प्रीटोरियरस की बात करें तो अच्छी शुरूआत के बाद भी वो बड़ी पारी खेलने से चूक रहे हैं. हालांकि फैंस इस उम्मीद में होंगे कि वो चौथे मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) की जीत में बल्ले से अहम योगदान दें.

IND vs SA 3rd T20 मैच में ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी का अंत

Heinrich Klaasen-David Miller

फिनिशर के रूप में साउथ अफ्रीका (South Africa) के पास डेविड मिलर हैं. सीरीज के पहले मुकाबले में उनका प्रदर्शन बेहद आक्रामक था और उन्होंने जीत में शानदार योगदान दिया था. 64 रन की नाबाद पारी ने टीम को हारे हुए मैच में जीत दिलाई थी. वहीं दूसरे मैच में भी 20 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए उन्होंने साउथ अफ्रीका दूसरा मैच जितवाया था. उनके साथ फिनिशर के तौर पर हेनरिक क्लासेन ने भी जबरदस्त साझेदारी की थी.

81 रनों की धुंआधार पारी खेलते हुए दूसरे मैच में टीम को जीत दिलाई थी. हालांकि तीसरे मैच में भी उन्हें आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था. लेकिन, अफसोस कि वो अपनी 29 रन की पारी को बड़ी इनिंग में तब्दील नहीं कर सके और मेजबान को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके बावजूद भी चौथे मैच में बावुमा उन्हें खुद को साबित करने का मौका देना चाहेंगे.

गेंदबाजी क्रम में खिलाड़ियों पर होगी खास जिम्मेदारी

Anrich Nortje-Kagiso Rabada

साउथ अफ्रीका (South Africa) के गेंदबाजी विभाग की बात करें तो, टीम के पास एक से बढ़कर एक बेहतरीन विकल्प हैं. पिछले मैच में तेज गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए थे. खासकर एनरिक नोर्त्जे अभी तक उस तरह का प्रदर्शन नहीं दे सके हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं. इसलिए उन्हें अपनी लाइन-लेंथ में सुधार करना होगा और चौथे मैच में बेहतरीन योजना के साथ भारत के खिलाफ उतरना होगा. कगीसो रबाडा की बात करें तो डेथ ओवर में वो विकेट चटकाने की काबिलियत रखते हैं.

ऐसे में उनका टीम से बाहर होना न के बराबर कहा जा सकता है. इनके अलावा टीम के बॉलिंग डिपार्टमेंट में वेन पार्नेल, एनरिक नोर्त्जे और ड्वेन प्रीटोरियस भी हैं, जो दक्षिण अफ्रीका को मजबूती दे रहे हैं. भारत के खिलाफ अभी तक टेम्बा बावुमा ने 2 स्पिनरों का इस्तेमाल किया है. जिसमें तबरेज शम्सी और केशव महाराज का नाम शामिल है. चौथे मैच में भी स्पिनर के तौर पर इन्हें साबित करने का मौका दिया जा सकता है.

South Africa की संभावित प्लेइंग-XI

South africa predicted Playing XI against IND in 4th T20

रीज़ा हेंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर दुसें, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नोर्त्जे, तबरेज़ शम्सी.

rishabh pant Temba Bavuma IND vs SA 4th T20