IND vs SA 2021-22: 3 मैचो की टेस्ट सीरीज में शानदार जीत के बाद अब साउथ अफ्रीकन टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचो की वनडे सीरीज के लिए अपनी कमर कस ली है. भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 19 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा.
वही बाकी के 2 मुकाबले 21 और 23 जनवरी को खेले जायेंगे. डीकॉक और डेविड मिलर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी से साउथ अफ्रीकन टीम काफी मजबूत दिख रही है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज कतई आसान नहीं होने वाली है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको साउथ अफ्रीका के उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे, जो टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मैदान पर नजर आ सकते हैं.
डीकॉक और मारक्रम पर रहेगी ओपनिंग की जिम्मेदारी
साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डीकॉक (Quinton De Cock) ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. हालाँकि (IND vs SA) वनडे सीरीज में उनकी वापसी हो रही है. और वो पहले वनडे मुकाबलें में एडेन मारक्रम (Aiden Markram) के साथ पारी की शुरुआत करेंगे. टीम इंडिया के खिलाफ डीकॉक के रिकॉर्ड भी काफी शानदार है. वही मारक्रम जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज का साथ होने से, ये ओपनिंग जोड़ी टीम इंडिया के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है.
मिलर की मौजूदिगी से मध्यक्रम को मिलेगी मदद
भारतीय टीम के मुकाबलें साउथ अफ्रीका का मध्यक्रम जरुर थोडा अनुभवहीन नजर आ रही है, लेकिन इस बल्लेबाजी क्रम में कुछ ऐसे बल्लेबाज भी मौजूद है, जो अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का माद्दा रखते हैं. कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) और रस्सी वैन डर दुसेन (Ressie Van Dar Dussen) शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वही मध्यक्रम में डेविड मिलर (David Miller) जैसे अनुभवी बल्लेबाज की मौजूदिगी से साउथ अफ्रीका को काफी फायदा मिलने वाला है.
ड्वेन प्रिटोरियस (Dwayne Pretorius) साउथ अफ्रीका के लिए आलराउंडर की भूमिका निभाते नजर आयेगे. प्रिटोरियस ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से ख़ासा प्रभावित किया था. जिसके बाद इस (IND vs SA) सीरीज में टीम को उनसे बल्लेबाजी में भी कुछ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
रबाडा के नेतृत्व में शानदार है गेंदबाजी क्रम
टीम इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीकन टीम की गेंदबाजी की कमान कगिसो रबाडा (Kagiso rabada) संभालेंगे. रबाडा ने हाल में हुई टेस्ट सीरीज (IND vs SA) में शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने 3 मुकाबले में कुल 20 विकेट चटकाए.
टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले युवा गेंदबाज मार्को जेंसन (marco Jansen) को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. वही उनका साथ देने के लिए लुंगी एंगीदी (Lungi Ngidi) और तबरेज़ शम्सी (Tabrez Shamsi) जैसे गेंदबाजो के होने से साउथ अफ्रीकन टीम की गेंदबाजी क्रम काफी मजबूत नजर आ रही है.
भारतीय टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेयिंग-11
क्विंटन डीकॉक, एडेन मारक्रम, जनेमान मलान, रस्सी वैन डर दुसेन, तेम्बा बवुमा, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, मार्को जेंसन, लुंगी एन्गिदी, तबरेज़ शम्सी