SA vs IND: साउथ अफ्रीका बोर्ड के इस बड़े फैसले ने बढ़ा दी भारत दौरे की चिंता, रद्द हो सकती है सीरीज

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India players practice session

South Africa में कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के पाए जाने के बाद भारत के प्रोटियाज दौरे पर खतरा मंडरा रहा है। इस बीच साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने एक दौरे के घरेलू मैच स्थगित कर दिए हैं। CA के इस फैसले ने इस महीने होने वाले भारत दौरे पर संदेह और बढ़ा दिया है। हालांकि सौरव गांगुली ने हाल ही में बयान दिया है कि वह CA के साथ टच में हैं और सप्ताह भर में फैसला लिया जा सकता है।

CA ने कैंसिल किए घरेलू मैच

south africa

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (South Africa Cricket Board) ने टीम के कुछ सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक दौर के घरेलू मैच स्थगित कर दिए हैं। बोर्ड ने इसपर बयान जारी करते हुए कहा,

‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पुष्टि करता है कि डिविजन टू सीएसए चार दिवसीय घरेलू सीरीज के चौथे दौर के सभी तीन मैच स्थगित कर दिए गए हैं जो दो से पांच दिसंबर के बीच होने थे। यह प्रतियोगिता जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में नहीं हो रही और पिछले कुछ दिनों में टीम के पहुंचने से पहले परीक्षण में कुछ पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। खेल से जुड़े सभी लोगों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और बेहतरी को सुनिश्चित करने के लिए संगठन के कोविड-19 एहतियाती कदमों को लागू करना सीएसए की शीर्ष प्राथमिकता है।’’

भारत के दौरे पर लटक रही तलवार

South africa South africa

Team India का South Africa दौरे पर तलवार लटक रही है। हालांकि यदि भारतीय टीम वहां दौरे के लिए जाती है। तो जाहिर तौर पर दोनों टीमों के बीच सीरीज टाइट बायो बबल के अंदर खेली जाएगी। हाल ही में सौरव गांगुली ने बताया था कि जल्द ही बीसीसीआई South Africa दौरे पर फैसला लेगा, जो 17 दिसंबर से शुरु होना है। CA ने बयान में आगे कहा,

‘‘सीएसए स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है और समय आने पर साल के बाकी मैचों के संदर्भ में फैसला किया जाएगा। साथ ही इसी सप्ताहांत होने वाले सीएसए बी वर्ग तीन दिवसीय और एकदिवसीय मैचों को भी 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।’’

bcci Australia vs South Africa team india vs new zealand