IND vs SA: दूसरे T20I मैच में ये हो सकती है अफ्रीका की प्लेइंग-XI, टेम्बा बावुमा के पास होगा खास प्लान

author-image
Shilpi Sharma
New Update
South Africa Predicted Playing XI vs India in 2nd T20

South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच (IND vs SA) रविवार 12 जून 2022 को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच हुए पहले टी-20 मुकाबले में मेहमान टीम ने भारत को 7 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज पर 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज में बने रहना है तो भारत को दूसरे मैच में पलटवार करना होगा.

लेकिन, जिस लय में मेहमान टीम दिख रही है उसे देखते हुए ये कहना आसान नहीं होगा कि टीम इंडिया के लिए अपने ही घर में जीत आसान होने वाली है. पहले मैच में जीत का खाता खोलने वाली साउथ अफ्रीका (South Africa) इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. हालांकि इस मुकाबले से पहले रिपोर्ट के जरिए जानते हैं क्या हो सकती है मेहमान टीम की दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन...

डी कॉक के साथ ओपनिंग बावूमा की जगह उतर सकता है ये अनुभवी बल्लेबाज

Quinton de Kock aiden markram

सबसे पहले बात की जाए दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पहले मैच की संभावित सलामी जोड़ी की तो, इसके लिए बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का उतरना तय है. पहले मैच में भले ही बड़ी पारी खेलने से डी कॉक चूक गए थे लेकिन, इस समय वो जबरदस्त लय में हैं और उन्हें दूसरे टी-20 में ताबड़तोड़ अंदाज में आगाज करते हुए देखा जा सकता है.

दूसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर बदलाव देखने को मिल सकता है. पहले मैच में कोरानो पॉजिटिव होने की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हुए एडेन मार्क्रम की वापसी हो सकती है. पहले मैच में उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स को मौका दिया गया था. लेकिन, ओपनिंग कप्तान टेम्बा बावूमा ने की थी. लेकिन, कटक में भारत के खिलाफ मार्क्रम को बल्ले से कहर बरपाते हुए देखा जा सकता है.

मध्यक्रम में रासी और कप्तान संभालेंगे मोर्चा

rassie van der dussen

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मध्यक्रम की बात करें तो रासी वान डेर डुसें के साथ इस भूमिका को कप्तान टेम्बा बावूमा निभाते हुए नजर आएंगे. पहले मैच में मार्क्रम की गैरमौजूदगी में बावूमा ने ओपनिंग की भूमिका निभाई थी. लेकिन, एडेन की वापसी के बाद उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है. पहले टी-20 मैच में रासी के बल्ले से जमकर रनों की बरसात हुई थी. दूसरे मैच में भी वो अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे. वहीं टेम्बा बावूमा भी एक बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे.

फिनिशर का रोल निभा सकते हैं मिलर-बवूमा

David miller temba

निचले क्रम के बल्लेबाजों के रूप में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पास कप्तान डेविड मिलर इस समय शानदार लय में चल रहे हैं. जिन्होंने पहले ही मैच में अपने बल्ले से आतंक दिखाया था. पहले टी-20 में उन्होंने 64 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अफ्रीका को जबरदस्त जीत दिलाई थी. उनके साथ फिनिशर की भूमिका वेन पोर्नेल निभा सकते हैं.

गेंदबाजी क्रम में ये तिकड़ी मचा सकती है धमाल

anrich nortje kagiso

अंत में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के संभावित गेंदबाजी क्रम की ओर नजर डालें तो इसमें सबसे ज्यादा उल्लेखनीय नाम तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का है, जो कि खेल के किसी भी फेस में विकेट चटकाने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने भी आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहते हुए 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए थे.

उनका साथ देने के लिए एनरिक नोर्टजे तो होंगे ही साथ इस जोड़ी का साथ ड्वेन प्रीटोरियस भी दे सकते हैं. इसके बाद भारतीय पिचों पर दक्षिण अफ्रीका 2 स्पिन गेंदबाजी के विकल्प के साथ उतर सकती है, जिसके लिए तबरेज़ शम्सी और केशव महाराज को दोबारा देखा जा सकता है. हालांकि पहले मैच में ये दोनों ही महंगे साबित रहे थे.

IND vs SA पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-XI

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्क्रम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डूसें, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे.

SOUTH AFRICA david miller Temba Bavuma IND vs SA 2nd T20 2022