दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी को हुआ कोरोना वायरस, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच हुआ रद्द
Published - 04 Dec 2020, 05:52 PM

Table of Contents
साऊथ अफ्रीका टीम के 1 खिलाडी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से साऊथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला ओडीआई मैच रद्द कर दिया गया है. रविवार 6 दिसंबर को साऊथ अफ्रीका का इंग्लैंड के बीच पहला ओडीआई मैच होना था. दरअसल साऊथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ियो द्वारा लगातार कोरोना की गाइड लाइन को लगातार नजरंदाज किया जा रहा था. जिसके चलते उनकी टीम का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव निकला है.
पहला वनडे मैच हुआ रद्द
साऊथ अफ्रीका का पहला वनडे मैच 6 दिसंबर को इंग्लैंड की टीम के बीच होना था. लेकिन शुक्रवार को साऊथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सीएसए के आदेश से मैच को फिलहाल रद्द कर दिया गया है. सीएसए ने ट्वीट द्वारा अपने बयान में कहा है की,
''यह फैसला साऊथ अफ्रीका के एक खिलाडी के कोरोना पॉजिटिव निकलने लिया गया है. यह टेस्ट गुरुवार को किया गया था.''
साऊथ अफ्रीका ने दी थी इंग्लैंड को छुट
साउथ अफ्रीका सरकार ने हालांकि इंग्लैंड टीम को नियमों में छूट दी थी. दोनों टीमों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने थे. चार मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जाएंगे जबकि दो अन्य मैच समीप के शहर पर्ल में होगा. इंग्लैंड की टीम पूरे दौर के दौरान एक होटल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रखा गया है. लेकिन साऊथ अफ्रीका के ही खिलाड़ी हो गये कोरोना पॉजिटिव.
न्यूजीलैंड में खेला जाना था पहला मैच
साऊथ अफ्रीका और इंग्लैंड का मैच न्यूजीलैंड में खेला जाना था. एकदिवसीय सीरीज में तीन मैच खेले जाने थे. स्टार नेटवर्क भारत में साऊथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच का प्रसारण होना था. इससे पहले इंग्लैंड रनों से हराया. साऊथ अफ्रीका को जहां गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद के अर्धशतक से इंग्लैंड ने दूसरे टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट मैच में रविवार को यहां साऊथ अफ्रीका को चार विकेट से हरा दिया.
इसी जीत के साथ मेजबानों ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली. साउथ अफ्रीका के 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने मलान की 40 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी की बदौलत 19.5 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बनाकर जीत दर्ज की.
Tagged:
इंग्लैंड क्रिकेट