24 घंटे के अंदर दक्षिण अफ्रीका पर लगा ना मिटने वाला कलंक, 140 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ये रिकॉर्ड

author-image
Nishant Kumar
New Update
south africa lost 2 odi matches in last 24 hours against india and bangladesh

South Africa: टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेली जा रही है. वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा चुका है. पहले मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस तरह अफ्रीकी टीम 24 घंटे के अंदर अपने घर में दो बार हार गई. अब हर किसी के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि आखिर दो बार कैसे? तो आइए आपको इसका जवाब देते हैं.

पिंक वनडे में South Africa को पहली बार भारत ने चटाई धूल

south africa won the toss and decided to bat first against india in ind vs sa 1st odi

मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम को उसी के घर में हराना काफी मुश्किल माना जाता है. लेकिन भारतीय टीम ने उन्हें उन्हीं के घर में हरा दिया. इसके अलावा पिंक वनडे में भी अफ्रीका को पहली हार मिली. जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरी और भारत के दो तेज गेंदबाजों ने एडेन मार्कराम की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. घरेलू टीम सिर्फ 27.3 ओवर तक मैदान पर टिक सकी और उसका स्कोर सिर्फ 116 रन रहा. इस दौरान अर्शदीप सिंह ने 5 और आवेश खान ने 4 विकेट लिए.

बांग्लादेश ने बड़े अंतर से हासिल की जीत

South Africa

इसके बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ पांच रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद साई सुदर्शन ने नाबाद 55 और श्रेयस अय्यर ने 52 रन बनाकर टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाई. एक तरफ जहां अफ्रीका की पुरुष टीम भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, वहीं दूसरी तरफ 957 किलोमीटर दूर ईस्ट लंदन में उसकी महिला टीम बांग्लादेश से मैच हार गई. बांग्लादेश की महिला टीम ने यह मैच 119 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.

बांग्लादेश ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को दी शिकस्त

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) महिला टीम को भी ईस्ट लंदन में करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 131 रन पर ढेर हो गई. बांग्लादेशी बल्लेबाज मुर्शिदा खातून ने नाबाद 91 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में नाहिदा अख्तर ने 3 विकेट लिए. हैरानी की बात तो यह है कि बांग्लादेश की टीम ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में हराया है. पिछले 8 मैचों में उसे हार मिली थी. इस तरह अफ्रीका ने 24 घंटे के भीतर घरेलू मैदान पर 2 मैच गंवा दिए.

ये भी पढ़ें : इस भारतीय खिलाड़ी ने अपनाई हार्दिक पंड्या की राह, IPL की वजह से देश के लिए खेलने से किया मना!

South Africa Vs India south africa cricket team sa vs ind