रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही इस दिग्गज की हुई टीम में एंट्री, सौंपी गई तीनों फॉर्मेट की जिम्मेदारी
Published - 09 May 2025, 06:31 PM

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने बुधवार को अचानक इंस्टाग्राम के जरिए टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। हालांकि, रिटायरमेंट के अनाउंसमेंट के साथ ही रोहित शर्मा ने यह भी साफ कर दिया है कि वह वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व जारी रखेंगे। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि आखिर रोहित (Rohit Sharma) ने बीच आईपीएल टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया है। खैर रोहित (Rohit Sharma) के रिटायरमेंट के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी को टीम में एंट्री मिली है। इस दिग्गज को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दिग्गज की हुई टीम में एंट्री

एक तरफ जहां भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है तो दूसरी तरफ शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और टेस्ट टीम के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड को अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने सभी फॉर्मेट में टीम का मुख्य कोच घोषित कर दिया है। इससे पहले व्हाइट बॉल में कोच रॉब वाल्टर टीम के मुख्य कोच नियुक्त थे लेकिन उनके द्वारा इस्तीफा देने के बाद कॉनराड को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि कॉनराड ने साल 2023 में पहली बार प्रोटियाज टेस्ट टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए गए थे। इसके बाद टीम ने वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, वॉल्टर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अप्रैल में इस्तीफा दे दिया था।
कॉनराड ने सभी का किया धन्यवाद
टेस्ट फॉर्मेट के बाद अब तीनों फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका टीम का मुख्य कोच नियुक्त होने के बाद शुकरी कॉनराड ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं तीनों फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम के मार्गदर्शन की जिम्मेदारी मिलने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं भविष्य को लेकर अभी से काफी उत्साहित हूं। लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका के पास कुछ ऐसे अविश्वसनीय खिलाड़ी मौजूद हैं जो इस फॉर्मेट में काफी अच्छा कर सकते हैं। बता दें कि सीमित ओवर में कॉनराड की असली चुनौती साल 2026 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शुरू होगी, जब वह भारतीय सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए बतौर उप विजेता मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़ें- आतंकियों के निशाने पर दिल्ली का क्रिकेट स्टेडियम, DDCA को मिला बम से उड़ाने की धमकी, हरकत में सुरक्षा बल
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल ने पाकिस्तान के खिलाफ की भारतीय आर्मी की सराहना, बोले- 'आपकी वजह से ही हम ये सब...'
Tagged:
Rohit Sharma