अंतिम ओवर में रबाड़ा ने ऐसे कराई टीम की वापसी, रोमांचक मुकाबलें में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के जबड़े से छीना जीता हुआ मैच

author-image
Nishant Kumar
New Update
South Africa cricket team, England cricket team, eng vs sa, t20 world cup 2024

ENG vs SA: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रनों से हरा दिया. अफ्रीका ने इंग्लैंड को जीत के लिए 164 रनों की चुनौती दी. जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सका. इस मैच में क्विंटन डी कॉक के 65 रन और डेविड मिलर के 43 रन के साथ-साथ कगिसो रबाडा, केशव महाराज और एनरिक नॉर्सिया की प्रभावी गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सुपर आठ में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. साथ ही यह दक्षिण अफ्रीका की लगातार छठी जीत बन गई है. ऐसे में आइए आपको मैच का पूरा हाल बताते है।

ENG vs SA मैच में डी कॉक ने खेली शानदार पारी

  • इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) के मैच में इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की.
  • रिजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी इंग्लैंड के गेंदबाजों पर हावी रही और उन्होंने 9.4 ओवर में 86 रनों की शानदार साझेदारी की
  • बेशक इसमें हेंड्रिक्स की हिस्सेदारी 19 रनों की रही. डी कॉक ने 38 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 65 रन बनाए.
  • मोईन अली ने हेंड्रिक्स को आउट कर यह जोड़ी तोड़ी. इसके बाद अन्य बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके .
  • सिर्फ डेविड मिलर को छोड़कर सभी बल्लेबाजी में कूच नकही कर सके. मिलर ने 43 रन बनाय, जिसकी बदोलत अफ्रीकी टीम 6 ओवर में 163 रन बना पाई.
  • गेंदबाजी कि बात करे तो इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए. मोईन अली और आदिल राशिद दोनों को 1-1 विकेट मिला.

 लिविंगस्टोन और   ब्रूक कि साझेदारी ने अटकाई अफ्रीका कि सांसे

  • साउथ अफ्रीका से मिले 164 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड (ENG vs SA)कि शुरुआत बेहद खराब रही.
  • दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआत में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नियमित अंतराल पर बोल्ड किया. फिलिप साल्ट 11, जॉनी बेयरस्टो 16, जोस बटलर 17 और मोइन अली ने 9 रन बनाए.
  • इस तरह इंग्लैंड की स्थिति 4 विकेट पर 64 रन हो गई. लेकिन फिर लियाम लिविंगस्टोन और हैरी ब्रूक दोनों ने पांचवें विकेट के लिए निर्णायक साझेदारी की.
  • इसलिए इंग्लैंड की जीत की उम्मीद अंत तक बनी रही. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की,
  • लेकिन अहम मौकों पर दोनों आउट हो गए. लियाम लिविंगस्टोन 17 गेंदों में 33 रन बनाकर लौटे. लेकिन हैरी ब्रूक के मैदान पर होने से अभी भी उम्मीद बनी हुई थी

मार्कराम ने लपका शानदार कैच

  • आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका (ENG vs SA)को 14 रन चाहिए थे. 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर हैरी ब्रूक ने बड़ा शॉट लगाया.
  • लेकिन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्कराम ने रिवर्स भागते हुए उनका एक अद्भुत कैच लपका. मार्कराम का कैच मैच का टर्निंग पॉइंट था.
  • हैरी ब्रुक 37 गेंदों में 53 रन बनाकर लौटे. इसके बाद सैम कुरेन और जोफ्रा आर्चर दोनों ही इंग्लैंड को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
  • आर्चर ने 1* और सैम कुरेन ने नाबाद 10 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए. ओट्निल बार्टमैन और एनरिक नॉर्गिया दोनों ने 1-1 विकेट लिया

ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 में अचानक चमकी इस बुजुर्ग खिलाड़ी की किस्मत, रोहित शर्मा अब प्लेइंग-XI में जरूर देंगे मौका

ये भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय के बर्ताव को लेकर जया बच्चन ने किया बड़ा खुलासा, बोल दी ऐसी बात, सुनकर फैंस को नहीं होगा यकीन 

south africa cricket team England Cricket Team ENG vs SA T20 World Cup 2024