दक्षिण अफ्रीका सरकार ने उठाया ऐसा कदम, देश की क्रिकेट टीम पर लग सकता है बैन
Published - 11 Sep 2020, 07:29 AM

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम एक बड़ी मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही है। दरअसल, पिछले काफी वक्त से साउथ अफ्रीका क्रिकेट का स्तर नीचे गिरता जा रहा था। मगर अब साउथ अफ्रीका की सरकार ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है, जो कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के सख्त खिलाफ है। ऐसे में अब दक्षिण अफ्रीका की टीम पर बैन लगने का खतरा मंडरा रहा है।
सरकार ने तोड़ा आईसीसी का नियम
पिछले कुछ सालों में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। अब वहां की सरकार ने क्रिकेट की बागडोर अपने हाथ में ले ली है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड में अंदरुनी कलेश चल रहा था, जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है। क्रिकबज्ज वेबसाइट के मुताबिक साउथ अफ्रीकन स्पोर्ट्स एंड ओलंपिक कमेटी ने सरकार को लेटर लिखकर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सीनियर एग्जिक्युटिव्स बोर्ड को हटने के लिए कहा है।
साउथ अफ्रीकन स्पोर्ट्स एंड ओलंपिक कमेटी ने पिछले साल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में चल रही गड़बड़ियों में जांच शुरू की थी और जांच होने के बाद ही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कदम उठाया गया है।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम हो सकती है बैन
दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने अब जबकि क्रिकेट की बागडोर अपने हाथों में ली है, तो ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी की टीम को आईसीसी द्वारा निरस्त किया जा सकता है। इसका कारण है कि, आईसीसी के नियमानुसार कोई भी सरकार अपने देश की क्रिकेट गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती, मगर यहां तो सरकार ने क्रिकेट की बागडोर ही अपने हाथ में ले ली है।
साउथ अफ्रीकन स्पोर्ट्स एंड ओलंपिक कमेटी के कदम से ना सिर्फ क्रिकेट साउथ अफ्रीका की छवि खराब हुई है, बल्कि टीम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में बैन होने का खतरा मंडरा रहा है। बताते चलें, जिम्वाब्वे की टीम पर भी आईसीसी ने इसी कारण से बैन लगाया था, क्योंकि उस देश की सरकार क्रिकेट की गतिविधियों में हस्तक्षेप किया था।
Tagged:
आईसीसी