सेमीफाइनल के टिकट के लिए आखिरी सांस तक लड़ी दोनों टीम, सांस थम जाने वाले मुकाबलें में वेस्टइंडीज को हराकर साउथ अफ्रीका ने मारी बाजी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
South africa beat west indies by 3 wickets in WI vs SA super 8 match T20 World cup 2024

WI vs SA: 23 जून को वेस्टइंडीज़ बनाम साउथ अफ्रीका (WI vs SA)के बीच सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कांटे की टक्कर देखनो को मिली. अफ्रीका ने 3 विकेट से मुकाबला जीता और सेमीफाइनल के लिए खुद को सुनिश्चित किया. बारिश के कारण साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 124 रनों का लक्ष्य का पीछा करना था. ऐसे में अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी और 17वें ओवर में मुकाबला अपने नाम किया. वेस्टइंडीज़ की ओर से इस मैच में औसतन प्रदर्शन देखनो को मिला. टीम का दोनों विभान ने निराश किया.

WI vs SA: वेस्टइंडीज़ ने बनाए थे 135 रन

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने इस मैच में 20 ओवर में 135/8 रन बनाए थे. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए काइल मेयर्स और शाई होप ने टीम को शुरुआत अच्छी नहीं दिलाई.
  • शाई होप 1 गेंद में 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि  काइल मेयर्स ने 34 गेंद में 35 रनों की पारी खेली. उनके अलावा निकोलस पूरन ने भी निराश किया और 3 गेंद में 1 रन बनाए.
  • वेस्टइंडीज़ के लिए इस मैच में रोस्टन चेस संकट मोचक बने. उन्होंने 42 गेंद में 52 रनों की पारी खेलकर विंडीज़ को संभाला. उनके अलावा आंद्रे रसल ने 9 गेंद में 15 रनों की पारी खेली थी.

WI vs SA: साउथ अफ्रिका ने खूब किया संघर्ष

  • मैच में बारिश होने की वजह से साउथ अफ्रीका को 17 ओवर में 123 रनों का लक्ष्य मिला था. सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक ने 7 गेंद में 12 और रीज़ा हेंड्रिक्स ने 0 रन बनाए.
  • वहीं कप्तान एडेन मार्करम ने 15 गेंद में 18 रनों की पारी खेली, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 27 गेंद में 29 रन बनाए. वहीं हेनरिक क्लासेन ने भी खासा कमाल नहीं किया और 10 गेंद में 22 रनों का पारी खेलकर चलते बने.
  • वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने इस मैच में अपना शिकंजा कस लिया था. लेकिन मार्को जानसन ने 14 गेंद में 21 रनों की नाबाद पारी खेलकर अफ्रीका को मैच जीत दिला दी.

शम्सी और चेस को 3-3 सफलता

  • साउथ अफ्रीका की ओर से तबरेज़ शम्सी ने सबसे ज्यादा विकेट लिया. उन्होंने 4 ओवर में 27 रन खर्च कर 3 विकेट झटके.
  • उनके अलावा मार्को जानसन, एडेन मार्करम, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और एनरिश नोर्खिया को 1-1 सफलता मिली.
  • वेस्टइंडीज़ की ओर से आंद्रे रसल ने और अल्जारी जोसेफ को 2-2 सफलता मिली. जबकि रोस्टन चेस ने 3 विकेट हासिल किया.

ये भी पढ़ें: 16 तारीख से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सालों बाद हार्दिक की वापसी, मयंक यादव का डेब्यू

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका सीरीज में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली क्रिकेटर, कोहली को भी पछाड़ा 

team india WI vs SA SA vs WI T20 World Cup 2024