कोच गंभीर की इस गलती ने कटवाई टीम इंडिया की नाक, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 4 विकेटों से झेली हार
Published - 03 Dec 2025, 09:02 PM | Updated - 03 Dec 2025, 10:12 PM
Table of Contents
बुधवार को रायपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले (IND vs SA) में भारतीय टीम के हाथों शर्मनाक हार लगी। टॉस जीतकर कप्तान टेम्बा बवूमा ने मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसके बाद टीम विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड के शतक की बदौलत 50 ओवर में 358 रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाई।
इसके जवाब में प्रोटियाज़ टीम ने 49.2 ओवर में ही 359 रन बना दिए और 4 विकेटों से जीत दर्ज की। इसी के साथ मेहमान टीम ने सीरीज (IND vs SA) में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
IND vs SA: रोहित शर्मा हुए फ्लॉप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया (IND vs SA) की शुरुआत ठीक-ठाक रही। पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत ने स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया, जो 14 रन बनाकर नांद्रे बर्गर का शिकार बने। इसके कुछ ओवर बाद मार्को यानसन ने यशस्वी जायसवाल को पवेलीयन वापिस भेज दिया। वह 38 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बना पाए।
हालांकि, इसके बाद विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड की जोड़ी ने धुआंधार बल्लेबाजी कर तूफ़ानी पारी खेली। इन दोनों को रोक पाना प्रोटियाज़ गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किल रहा, जिसके चलते ये अपना शतक पूरा करने में सफल रहे। इस दौरान विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड के बीच तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी हुई।
विराट-ऋतुराज ने मचाया धमाल
35.4 ओवर में मार्को यानसन की गेंद पर विकेट गंवा देने से पहले ऋतुराज गायकवाड 83 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 105 रन बना चुके थे। चार ओवर बाद तीसरे नंबर के बल्लेबाज विराट कोहली भी 102 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि, इसके बाद केएल राहुल ने पारी को संभाला और 66 रनों की पारी खेल भारत के स्कोरबोर्ड को 350 के पार पहुंचाने में योगदान दिया। इस दौरान उन्हें रवींद्र जडेजा का साथ मिला। दोनों के बीच 69 रनों की अटूट साझेदारी हुई। जबकि वॉशिंगटन सुंदर एक रन बनाकर रन आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के लिए मार्को यानसन ने दो विकेट झटकी। नांद्रे बर्गर और लुंगी एन्गिडी ने एक-एक विकेट निकाला।
IND vs SA: एडन मार्करम ने जड़ा शतक
निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजी में प्रभावशाली रहा। सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम ने शतकीय पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वह 98 गेंदों में 110 रन बनाने में सफल रहे। इस दौरान उन्हें टेम्बा बवूमा (46) और मैथ्यू ब्रीत्ज़के का साथ मिला। इन दोनों के साथ उनकी क्रमशः 101 रन और 70 की साझेदारी हुई।
स्टार बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। एडन मार्करम के विकेट गिर जाने के बाद मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने मोर्चा संभालते हुए विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके की बदौलत 68 रन बना डाले। एडन मार्करम और मैथ्यू ब्रीत्ज़के के अलावा डेवाल्ड ब्रेविस का प्रदर्शन भी कमाल का रहा। उन्होंने 34 गेंदों में 54 रन बनाए।
भारतीय गेंदबाजों के लिए उन्हें अफ्रीकी बल्लेबाजों को रोक पाना काफी मुश्किल रहा, जिसके चलते उसके हाथ 4 विकेटों से हार लगी। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्ण ने 2-2 विकेट निकाली। कुलदीप यादव और हर्षित राणा ने एक-एक सफलता हासिल की।
कोच गौतम गंभीर की एक गलती का खामियाजा टीम इंडिया को इस मैच (IND vs SA) में हार झेलकर चुकाना पड़ा। दरअसल, उन्होंने पहले मैच में फ्लॉप हुए वॉशिंगटन सुंदर को इस मुकाबले में भी मौका देकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी। बल्लेबाजी के बाद वह गेंदबाजी में भी बुरी तरह फेल हुए। चार ओवर में उन्होंने 28 रन खर्च किए और एक भी सफलता हासिल नहीं की। इसी के साथ वॉशिंगटन सुंदर टीम के लिए महंगे साबित हुए।
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर