गंभीर नहीं ऋषभ पंत की ये एक गलती ले डूबी गुवाहाटी टेस्ट मैच, कप्तान की इसी मिस्टेक से 408 रन से हारा भारत

Published - 26 Nov 2025, 12:38 PM | Updated - 26 Nov 2025, 12:42 PM

IND vs SA

IND vs SA: गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैच की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था। साउथ अफ्रीका ने इस मैच को जीतकर दो मैच की सीरीज को 2-0 से जीत लिया है। 25 साल बाद प्रोटियाज भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप करने में सफल रहे हैं।

मैच के पांचवें दिन 549 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (IND vs SA) केवल 140 रन पर ढेर हो गई और 408 रन से मैच हार गई। बता दें कि, इस हार के बाद भारतीय टीम में कई तरह के सवाल उठने लगे हैं तो गंभीर का कार्यकाल भी खतरे में नजर आ रहा है।

140 रन पर सिमटी भारतीय पारी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 549 रनों का पीछा करनी उतरी टीम इंडिया केवल … रन पर ढेर हो गई। पारी की शुरुआत करने उतरी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी कोई बड़ा कमाल नहीं कर सकी। जहां केएल ने 6 रन बनाए तो यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 13 रन निकले थे।

जबकि साईं सुदर्शन 14, कुलदीप यादव 5, ध्रुव जुरेल 2 रन और कप्तान ऋषभ पंत सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतकीय पारी जरूर खेली, लेकिन वह भारत की हाल को नहीं टाल सके। पहली पारी में 48 रन बनाने वाले वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी इनिंग में 16 रन बनाए थे।

जबकि गिल के स्थान पर खेल रहे रेड्डी दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल सके।। बता दें कि साउथ अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए तो मार्को जानसेन ने 1 बल्लेबाजों को चलता किया। वहीं, पहली पारी में शतक लगाने वाले मुथुसामी ने दूसरी इनिंग में 1 विकेट झटका। जबकि केशव महाराज ने अपनी फिरकी के जाल में 2 बल्लेबाजों को फंसाया।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने दिया था 549 रन का लक्ष्य

गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और पहली पारी में सेनुरन मुथुसामी के शानदार शतक और मार्को यानसेन की 93 रन की तूफानी पारी की बदौलत 489 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे।

जबकि दूसरी पारी में अफ्रीका ने 260/5 रन बनाए थे, जिसमें टोनी डी जोरजी ने 49 तो ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार 94 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत प्रोटियाज भारत (IND vs SA) को 549 रन का टारगेट देने में सफल रहा।

जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाजों एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे थे, उसी पिच पर प्रोटियाज बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और गेंद के अनुसार अपने शॉट्स का चयन किया। यही कारण है कि अफ्रीकी बल्लेबाज रनों का पहाड़ खड़ा करने में सफल रहे।

भारत की बल्लेबाजी पर उठे सवाल

गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद कमजोर नजर आई। जिस पिच पर अफ्रीकी बल्लेबाजों रनों का अंबार लगा रहे थे, वहीं पर भारतीय बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए। पहली पारी में अफ्रीका ने इसी पिच पर 151.1 ओवर की बल्लेबाजी करते हुए 489 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 83.5 ओवर में 201 रन पर ढेर हो गई।

इसके बाद अफ्रीका ने दूसरी पारी (IND vs SA) में 78.3 ओवर की बल्लेबाजी की और 260/5 पर अपनी पारी को घोषित कर दिया। जबकि भारतीय टीम दूसरी पारी में भी सिर्फ संघर्ष करता नजर आया। इस प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाजों पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी ने मिलकर अभी तक कोई ऐसी बड़ी पारी नहीं खेली है, जिसकी बदौलत कोच गंभीर उन्हें लगातार मौके पर मौके दिए जा रहे हैं।

IND vs SA: फ्लॉप रही भारतीय गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही है। पहली पारी में कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे, लेकिन इसके लिए उन्हें 29.1 ओवर की गेंदबाजी करनी पड़ी। वहीं, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा को दो-दो सफलताएं हाथ लगीं, लेकिन यहां भी तीनों गेंदबाजों ने मिलकर 90 ओवर डालने पड़े थे।

पहली पारी में फ्लॉप रहने के बाद उम्मीद थी कि दूसरी पारी में भारत (IND vs SA) के विश्व स्तरीय गेंदबाज दमदार वापसी करेंगे, लेकिन वह दूसरी इनिंग में सिर्फ पांच विकेट ही लेने में सफल रहे। इसमें रवींद्र जडेजा ने 4 और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया था।

लेकिन बुमराह, सिराज, कुलदीप यादव और नीतीश कुमार रेड्डी बिना कोई विकेट लिए वापस लौट गए। बता दें कि, अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में टेस्ट में भारतीय (IND vs SA) गेंदबाजी बेहद साधारण नजर आई और यही कारण है कि जिस पिच पर अफ्रीकी गेंदबाज धमाल मचा रहे थे वहीं पर भारतीय गेंदबाज संघर्ष कर रहे थे।

वहीं, कप्तान पंत भी दूसरी पारी में अपने गेंदबाजों को सही से रोटेट करने में असफल रहे और फील्डिंग प्लेसमेंट भी कप्तान गिल के द्वारा चौंकाने वाली रही। यहां क्लिक करके देखिए IND vs SA 2nd गुवाहटी टेस्ट मैच का पूरा स्कोरकार्ड

अफ्रीका टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को खली इस मैच विनर खिलाड़ी की कमी, खेलता तो 2-0 से जीत जाता भारत

Tagged:

team india IND VS SA india vs south africa
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

साउथ अफ्रीका 25 साल बाद भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप करने में सफल रहा है।

साउथ अफ्रीका ने भारत को जीत के लिए 549 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था।