SA vs AUS: 57 चौके- 33 छक्के, क्लासेन-मिलर के तूफान में ढह गई ऑस्ट्रेलिया, 164 रन से रौंदकर दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की जीत

author-image
Nishant Kumar
New Update
SA vs AUS: 57 चौके- 33 छक्के, क्लासेन-मिलर के तूफान में ढह गई ऑस्ट्रेलिया, 164 रन से रौंदकर दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की जीत

SA vs AUS: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली टी20 सीरीज 3-0 से जीती। इसके बाद 2023 विश्व कप की तैयारी के लिए 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला शुरू हुई। इस सीरीज में भी पहले दो मैच जीतकर कंगारू टीम ने जबरदस्त शुरूआत की। लेकिन तीसरे मैच से दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त कमबैक करते हुए श्रृंखला पर 2-2 की बराबरी कर ली। दोनों टीमों के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच की बात करें तो इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 164 रनों के अंतर से हरा दिया और बड़ी जीत दर्ज की। कैसा रहा पूरे मैच का हाल आइये जानते हैं।

SA vs AUS मैच में हेनरिक क्लासेन ने खेली तूफानी शतकीय पारी

Heinrich Klaasen

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दक्षिण अफ़्रीकी (SA vs AUS)टीम की शुरुआत क्विंटन डी कॉक और रेज़ा हेनरिक्स ने की। इन दोनों ने शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया। इसमें हेनरिक 28 रन पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान एडेन मार्कराम 8 रन पर आउट हो गए और दूसरी तरफ डी कॉक जिनसे अर्धशतक की उम्मीद थी, वो 45 रन पर आउट हो गए।

इसके बाद रसी वेंडर डुसेन और हेनरिक क्लासेन की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विकेटों के नुकसान से रोका और रनों की गति को बड़ी तेजी से आगे बढ़ाया। हालांक 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 62 रन जोड़ने वाले डुसेन ने अपना विकेट गंवा दिया।

क्लासेन और मिलर ने की कंगारू गेंदबाजों की जमकर कुटाई

118 मिनट तक Heinrich Klaasen ने मचाई तबाही, 26 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 174 रन Heinrich Klaasen

इसके बाद मिलर-क्लासेन के साथ जुड़ गए और टीम का स्कोर रॉकेट गति से बढ़ गया। मैदान पर सफल रही इस जोड़ी ने महज 77 गेंदों में 200 रन की साझेदारी को पार कर लिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के खिलाफ ने 50 ओवर की समाप्ति पर 5 विकेट खोकर 416 रन बनाए। इसमें अंत तक मैदान पर टिके रहे हेनरिक क्लासेन ने 83 गेंदों पर 13 चौकों और 13 छक्कों की मदद से 174 रन और डेविड मिलर ने 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। अगर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करे तो जोस हाजेलवुड ने 2 विकेट चटकाय, जबकि मार्कस स्टोइनिस, नासेर ,नाथन एलिस ने 1-1 विकेट चटकाया।

252 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, अफ्रीका ने 164 रन से दर्ज की जीत

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका से मिले इस पहाड़ जैसे लक्ष का पीछा करने उत्तरी ऑस्ट्रियाई टीम (SA vs AUS) कही से कही तक मैच में नजर नहीं आई। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने सभी बल्लेबाज पानी भरते नजर आय। हालांकि ऑस्ट्रेलिया एक छोर पर अंत तक संघर्ष कर रहे एलेक्स कैरी ने शानदार खेल दिखाया। उनसे शतक की उम्मीद थी, लेकिन 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से वह सिर्फ 99 रन बनाने के बाद वह एक रन से शतक बनाने का मौका चूक गए। नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 34.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 252 रन पर ऑलआउट हो गई।

लुंगी इंगडी और कगिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीकी टीम की ओर से लुंगी इंगडी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट और कगिसो रबाडा ने 3 विकेट लिए। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 164 रनों के अंतर से हरा दिया और बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम (SA vs AUS)ने वनडे सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है। ऐसे में सीरीज का आखिरी मैच बेहद दिलचस्प होने वाला है।

ये भी पढ़ें: युजवेन्द्र चहल और पृथ्वी शॉ के बाद इन 4 खिलाड़ियों ने भी छोड़ा देश!, अब विदेशी में ही खेलेंगे क्रिकेट

david miller South Africa team Australia team Mitchell Marsh heinrich klaasen SA vs AUS