SA vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका) के बीच चल रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने कंगारुओं के खिलाफ 12 अगस्त को जोरदार वापसी की है। लगातार दो एकदिवसीय मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे मैच में जीत दर्ज की। पहले एडन मार्कराम का तूफानी शतक, फिर अफ्रीकी स्पिनरों का दबदबा। इस तरह मेजबान टीम ने मंगलवार को कंगारूओं को 111 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी। इस जीत के साथ अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 सीरीज में अपनी चुनौती बरकरार रखी है।
SA vs AUS: अफ्रीका ने जीत के लिए 339 रन का दिया था लक्ष्य
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (SA vs AUS) टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया को सफलता नहीं दिला सके। इस वजह दक्षिण अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाज विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक और कप्तान थेम्बा बावुमा ने साथ मिलकर 146 रनों की शानदार शुरुआती साझेदारी की। डी कॉक ने 77 गेंदों पर 82 रन बनाए , जबकि दूसरे ओपनर बवुमा ने भी 62 गेंदों पर 57 रन बनाए और आउट हो गए।
एडेन मार्करम ने शतक ठोक मचाया कोहराम
इन दोनों के बाद टीम की पारी की जिम्मेदारी संभाल एडेन मार्करम ने अपने कंधो पर संभाली। इस दौरान मारक्रम ने नाबाद शतक जड़ा। उन्होंने 74 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। उनके साथ निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले मार्को जानसन ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए। अंत में दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) की तरफ से ट्रैविस हेड ने 2 विकेट लिए. मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, तनवीर सांघा ने एक-एक विकेट लिया।
वॉर्नर का अर्धशतक गया बेकार, 111 रनों से साउथ अफ्रीका ने दी शिकस्त
दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए गए 338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (SA vs AUS) को अच्छी शुरुआत दी। वॉर्नर और हेड ने अटूट विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की। लेकिन इस बार 38 रन बना चुके हेड सिसंदा मगला को विकेट देकर पवेलियन लौट गए। टीम के लिए एकमात्र अर्धशतक बनाने वाले वार्नर ने 78 रन पर अपना विकेट गंवा दिया।
शुरुआत में अफ्रीकी गेंदबाजों पर हावी कंगारुओं ने 1 विकेट के नुकसान पर 140 रन जुटाए।
लेकिन दो शुरुआती बल्लेबाजों के अलावा बाकी ने टीम के लिए दावेदारी पेश करने लायक कोई पारी नहीं खेली। इस तरह टीम 227 रन पर आउट हो गई। अफ्रीका के लिए तबरीज़ शम्सी ने 7 ओवर में 29 रन बनाए और 2 विकेट लिए, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 10 ओवर में 2 मेडन के साथ 2 विकेट लिए साथ ही 37 रन भी बनाय। युवा तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी ने 4 विकेट लिए।