South Africa: क्रिकेटर्स और विवादों का हमेशा से ही पुराना नाता रहा है। कुछ खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के आरोपी पाए जाते हैं तो कुछ क्रिकेटर्स पर मुकाबले के दौरान नशीले पदार्थों का सेवन करने का आरोप लगता है। आज हम आपको दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के एक ऐसे ही दिग्गज बल्लेबाज के बारे में बताएंगे, जिसने शराब के नशे में वनडे क्रिकेट के इतिहास की सबसे दमदार और ऐतिहासिक पारी खेल दी थी। इस पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़े टोटल को चेज किया था।
नशे की हालत में इस खिलाड़ी ने जड़े थे 175 रन
12 मार्च 2006 को जोहानिसबर्ग के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच वनडे मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में हर्शल गिब्बस (Herschelle Gibbs) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 434 रनों का पीछा करते हुए 111 गेंदों में 175 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस ऐतिहासिक पारी के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों और खुद हर्शल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने ये पारी नशे ही हालत में खेली थी। खात बात ये रही थी कि अफ्रीका ने इस मुकाबले को जीता भी था।
मैच से पहले जमकर पी थी शराब
बताया जाता है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के बल्लेबाज हर्शल ने मैच की एक रात पहले जमकर शराब पी थी। वह इतने ज्यादा नशे में थे कि अगले दिन तक उनका नशा कम नहीं हुआ था। गिब्स ने ऑटोबायोग्राफी 'टू द पॉइंट : द नो होल्ड्स बार्ड' (To the point: The no-holds-barred) में बताया है कि उस मैच से पहले की रात उन्होंने काफी शराब पी थी और मैच वाले दिन वह हैंगओवर में थे। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स माइक हसी (Mike Hussey) ने भी अपनी किताब में इसका जिक्र किया था।
South Africa के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं हर्शल गिब्बस
हर्शल गिब्बस साउथ अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं। अपने 15 साल के करियर में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली। वनडे क्रिकेट में गिब्बस के नाम एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 90 टेस्ट में 6167, 248 वनडे में 8094 और 23 टी20 मुकाबलों में 400 रन बनाए हैं। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 13 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं।