IND vs SA: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए South Africa ने घोषित की 21 सदस्यीय टीम, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
Published - 07 Dec 2021, 09:06 AM

Table of Contents
भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मेजबान टीम ने अपने 21 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों देशों के बीच इस श्रृंखला की शुरूआत पहले 17 दिसंबर से होनी थी. लेकिन, अफ्रीका में लगातार कोरोना महामारी के नए वेरिएंट से जुड़े मामलों को देखते हुए दोनों बोर्ड के आपसी समझौते से इस शेड्यूल काफी बड़ा बदलाव किया गया है. अब साउथ अफ्रीका (South Africa) की ओर से किन खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है इसके बारे में भी बता देते हैं.
अफ्रीकी टीम और भारत के बीच होने वाली सीरीज का ऐसा है शेड्यूल
दरअसल 26 दिसंबर से शुरू होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए मेजबान टीम की कमान डीन एल्गर के हाथों में सौंपी गई है. उनके नेतृत्व में ये 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. वहीं उप-कप्तान की जिम्मेदारी टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है. दोनों टीमों के बीच कुल तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इससे जुड़ा पूरा शेड्यूल भी जारी हो चुका है.
साउथ अफ्रीका (South Africa) में बढ़ करे कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट मामले को ध्यान में रखते हुए इस दौरे को छोटा कर दिया गया है और थोड़े समय के लिए टाल भी दिया गया है. पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग में आयोजित होगा. वहीं आखिरी टेस्ट मुकाबला 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा.
21 सदस्यीय टीम में कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी किया गया शामिल
इसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 19 जनवरी 2022 को पार्ल के यूरोलक्स बोलैंड पार्क में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी इसी मैदान पर आयोजित होगा. वहीं सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. ये तीनों मैच दोपहर दो बजे से शुरू होंगे.
इसके अलावा साउथ अफ्रीका टीम (South Africa Team) की ओर से जारी किए गए स्क्वॉड की बात करें तो कुल 21 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इस टीम में चयनकर्ताओं ने कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी शामिल किया है. जो हाल ही में अनऑफिशयल मैच में इंडिया ए टीम के खिलाफ खेलते हुए देखे गए थे. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को इस सीरीज में भारत के खिलाफ मौका दिया जा सकता है.
ऐसी है भारत के खिलाफ चुनी गई South Africa की 21 सदस्यीय टीम
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा, सरेल एर्वी, बी. हेंडरिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी नगीदी, एडन मर्कर्म, वियान मुल्डर, एनरीक नॉर्के, के. पीटरसन, RVD डुसेन, काइल वेरीने, मार्को जैंसन, ग्लेंटन स्टुरमैन, पी. सुब्रायेन, एस. मगाला, रेयान रिकल्टन, डी. ओलिवर.
View this post on Instagram
Tagged:
SOUTH AFRICA