World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में हो रही है. आईसीसी के आदेशानुसार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमों को 5 सितंबर तक अपनी टीम का ऐलान कर देना था. इस आदेश के मुताबिक टीमों की घोषणा का सिलसिला शुरु हो चुका है और भारतीय टीम की घोषणा के ठीक बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भी वनडे विश्व कप 2023 के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की घोषणा कर दी है. बता दें कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में साउथ अफ्रीका का पहला मैच 7 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ है.
टेंबा बावुमा की कप्तानी बरकरार
वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए साउथ अफ्रीकी टीम की कमान टेंबा बावुमा (Temba Bavuma) के पास ही रहेगी. खराब फॉर्म की वजह से ऐसी आशंका थी कि बावुमा को कप्तानी से हटाने के साथ ही टीम से ड्रॉप किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ है और बावुमा अपनी कप्तानी बचाने में कामयाब रहे हैं.
इन अनुभवी खिलाड़ियो को मौका
विश्व कप (World Cup 2023) के लिए घोषित साउथ अफ्रीकी टीम में क्विंटन डिकॉक, रिजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडम मार्कराम, डेविड मिलर और रेसी वान डर डुसेन जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को मौका दिया गया है. विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक, एडम मार्कराम और डेविड मिलर काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं.
150KMPH वाले इन गेंदबाजों को मौका
इसके साथ ही टीम में लगातार 150 की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों की भरमार है जिसमें कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्तजे, लुंगी एंगिडी और सिसांदा मगाला और मार्को जानसेन का नाम है. इसके अलावा स्पिनर के रूप में केशव महाराज और तबरेज शम्सी को स्पिनर के रुप में शामिल किया गया है. विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीकी टीम में मार्को जानसेन को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया है.
विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका का 15 सदस्यीय दल
टेंबा बावुमा, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रेजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रेसी वान डर डुसेन, एडन मार्कराम, डेविड मिलर, सिसांदा मगाला, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्तजे, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने अपने सबसे बड़े दुश्मन का करियर किया बर्बाद, 55 की औसत होने के बावजूद नहीं दिया वर्ल्ड कप 2023 में मौका