South Africa A vs New Zealand A 3rd ODI Preview in Hindi: SA-A करेगी क्लीन स्वीप या NZ-A बचाएगी इज़्ज़त? पिच, मौसम और प्लेइंग XI की पूरी जानकारी

Published - 02 Sep 2025, 03:06 PM | Updated - 02 Sep 2025, 03:15 PM

South Africa A Vs New Zealand A

साउथ अफ्रीका-A vs न्यूजीलैंड-A के बीच खेली जा रही एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच मैच 3 सितंबर को Willowmoore Park, Benoni, South Africa में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 01:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं मुकबाले से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

South Africa A vs New Zealand A मैच प्रीव्यू

साउथ अफ्रीका-A बनाम न्यूजीलैंड-A के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच Benoni South Africa में खेला जाएगा। SA-A टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रृंखला के शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। पिछले मैच में NZ-A टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाएं जिसके जवाब में SA-A टीम ने 43 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 249 रन बना डालें।

SA-A टीम के लिए इस मैच में रुबिन हरमन, जॉर्डन हरमन ने शतक लगाएं है और त्शेपो मोरेकी ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। NZ-A टीम के तरफ से ज़कारी फाउलकेस, साइमन कीन ने अर्धशतक लगाए हैं और जेडन लेनोक्स ने 2 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड-A श्रृंखला में शुरुआती दो मैच हार चुकी है। जिसके चलते क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है वह इस तीसरे मैच में हर हाल में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

South Africa A vs New Zealand A हेड टू हेड आंकड़े

साउथ अफ्रीका-A और न्यूजीलैंड-A के बीच इस मैच से पहले 2 मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका टीम ने दोनों मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
साउथ अफ्रीका-A ने जीते 2
न्यूजीलैंड-A ने जीते 0
Tie0
NR0

South Africa A vs New Zealand A मौसम और पिच रिपोर्ट

इस मैच में मौसम थोड़ा गर्म रह सकता है। बारिश होने की संभावना काफी कम नजर आ रही है। तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हवा की गति 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा तो वही नमी 22% रहने के आसार हैं।

यह मैच Willowmoore Park, Benoni, South Africa मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच पर पहली पारी में औसत स्कोर 250 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 206 रन है। तेज गेंदबाजों ने 54% विकेट लिए हैं।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 41%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत59%
औसत स्कोर 248
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 113
तेज गेंदबाजों ने लिए 78
स्पिनर्स ने लिए 35

South Africa A vs New Zealand A मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

साउथ अफ्रीका-A: रिवाल्डो मूनसामी, रुबिन हरमन, जॉर्डन हरमन, मार्केस एकरमैन (कप्तान), सिनेथेम्बा केशिले (विकेटकीपर), जेसन स्मिथ, एंडिल सिमलेन, नकाबायोमजी पीटर, ट्रिस्टन लुस, लुथो सिपाम्ला, त्शेपो मोरेकी, मिहलाली म्पोंगवाना, गेराल्ड कोएट्ज़ी, ओकुहले सेले, त्सेपो नदवांडवा, क्वेना मफाका

न्यूजीलैंड-A: जो कार्टर, कर्टिस हीफी, निक केली (कप्तान), बेवॉन जैकब्स, मुहम्मद अब्बास, मिशेल हे (विकेटकीपर), ज़कारी फाउलकेस, साइमन कीन, आदित्य अशोक, जेडन लेनोक्स, बेन लिस्टर, राइज़ मारिउ, डेल फिलिप्स, जोश क्लार्कसन, मैथ्यू फिशर

South Africa A vs New Zealand A मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

साउथ अफ्रीका-A: रिवाल्डो मूनसामी, रुबिन हरमन, जॉर्डन हरमन, मार्केस एकरमैन (कप्तान), सिनेथेम्बा केशिले (विकेटकीपर), जेसन स्मिथ, एंडिल सिमलेन, नकाबायोमजी पीटर, ट्रिस्टन लुस, लुथो सिपाम्ला, त्शेपो मोरेकी

न्यूजीलैंड-A: जो कार्टर, कर्टिस हीफी, निक केली (कप्तान), बेवॉन जैकब्स, मुहम्मद अब्बास, मिशेल हे (विकेटकीपर), ज़कारी फाउलकेस, साइमन कीन, आदित्य अशोक, जेडन लेनोक्स, बेन लिस्टर

South Africa A vs New Zealand A मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

साउथ अफ्रीका-A (SA-A)न्यूजीलैंड-A (NZ-A)
रुबिन हरमनज़कारी फाउलकेस
जॉर्डन हरमनसाइमन कीन
त्शेपो मोरेकीजो कार्टर
लुथो सिपाम्लाबेन लिस्टर

South Africa A vs New Zealand A मैच प्रिडिक्शन

साउथ अफ्रीका-A बनाम न्यूजीलैंड-A तीसरे एकदिवसीय मैच में साउथ अफ्रीका-A टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। साउथ अफ्रीका ने अभी तक श्रृंखला में खेले गए दोनों मैच जीते हैं। साउथ अफ्रीका-A टीम के सलामी बल्लेबाज रुबिन हरमन,जॉर्डन हरमन काफी अच्छी फार्म में है दोनों ने पिछले मैच में शतक जड़ा है।

न्यूजीलैंड-A टीम के बल्लेबाज संघर्ष करते दिखाई दिए हैं जिसके चलते टीम दोनों मैचों में ऑल आउट हुई है। SA-A टीम ने दोनों मैचों में ही बड़ी आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में भी साउथ अफ्रीका-A विजेता रह के श्रृंखला में क्लीन स्वीप कर सकती है।

Tagged:

South Africa A vs New Zealand A SA-A vs NZ-A 3rd ODI

रुबिन हरमन साउथ अफ्रीका A टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। इन्होंने पिछले मैच में शतक जड़ा है।