South Africa A vs India A: ड्रॉ रहा दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट, ईशान पोरेल ने गेंद और हनुमा विहारी ने बल्ले से दिखाया दम

author-image
Sonam Gupta
New Update
South Africa A vs team india a

South Africa A vs India A के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच भी बिना परिणाम ड्रॉ पर खत्म हुआ। दोनों ही टीमों ने अच्छा खेल दिखाया, लेकिन 4 दिन के खेल में रिजल्ट नहीं आ सका। इस मैच में भारत के ईशान पोरेल व नवदीप सैनी ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है। अब तीसरा अनऑफिशियल टेस्ट 6 दिसंबर से इसी मैदान पर खेला जाएगा। उम्मीद रहेगी कि आखिरी मैच में परिणाम आ सके, चूंकि पहला मैच भी ड्रॉ रहा था।

मैच ड्रॉ पर हुआ खत्म

Team India

South Africa A के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की युवा टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। पहला विकेट 11 के स्कोर पर गिरा, जब प्रियांक पांचाल बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद पृथ्वी शॉ के रूप में 18 (14) पर आउट हो गए।

शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए अभिमन्यू ईश्वरन और हनुमा विहारी के बीच 133 रनों की साझेदारी हुई। तभी अभिमन्यू ईश्वरन के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। जब ईश्वरन 55 (117) रन पर आउट हो गए।  हनुमा विहारी दूसरी छोर पर 72 (116) के स्कोर पर नाबाद रहे। भारतीय टीम 155-3 के स्कोर तक पहुंची ही थी कि तभी खराब लाइट के चलते मैच को रोक दिया गया। इस तरह दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट भी ड्रॉ पर खत्म हुआ।

South Africa A ने पहली पारी में 297 बनाए

South Africa A vs team india a South Africa A vs team india a

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी South Africa A को अच्छी शुरुआथ नहीं मिल सकी। क्योंकि पीटर मलान को नगवस्वल्ला ने गोल्ड डक पर आउट कर दिया। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए नाम टंडर और सरल ईर्वी के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई। तभी इशान पोरेल ने टंडर को 34 (87) पर आउट कर उन्हें चलता किया। इसके बाद दूसरे ओपनर सरल ईर्वी 38 (92) पर आउट हो गए। टोनी डि जोर्री को नवदीप सैनी ने 2 (25) पर आउट किया।

फिर क्वशिल 32 (102, जॉर्ज लिंडे 44 (63), स्लिप्मा 3 (14) पर आउट हुए। इसके बाद बी हेनरिक्स 2 (8) पर पवेलियन लौटे। ग्लेंटन स्टरमन 27 (47) पर रन आउट हुए। वहीं आखिर में मैक्रो जेनसन 70 (123) पर नाबाद लौटे। इस तरह पहली पारी में South Africa A ने 297 रन बनाए। भारत की ओर से नवदीप सैनी व इशान पोरेल ने 3-3 विकेट लिए। वहीं नगवसवल्ला, सौरभ कुमार और बाबा अपराजिथ ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

भारत ने पहली पारी में 276 रन

South Africa A vs team india a South Africa A vs team india a

पहली पारी में भारत की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की। तभी प्रियम पंचाल 24 (32) पर आउट हुए। अभिम्यु ईश्वरन गोल्डन डक पर आउट हुए। इसके बाद पृथ्वी शॉ 42 (54) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बाबा अपराजित बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद इशान किशन 49 (71) रनों पर आउट हुए और अर्धशतक चूक गए।

फिर सौरभ कुमार 23 (21) पर आउट हुए। नवदीप सैनी 1 (4) रन पर आउट हुए, इसके नागवस्वल्ला और ईशान पोरेल बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद सरफराज खान 71 (95) नॉट आउट हुए।

South Africa A ने दूसरी पारी में बनाए 212

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी South Africa A की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। तभी सरल ईर्वी 41 (54) पर सौरभ का शिकार हुए। इसके बाद पीटर मलान 31 (65) रन आउट हो गए। वान टंडर 33 (38), जुबयर हमजा 0, टोनी डि जोर्वि 24 (52) पर आउट हो गए। इसके बाद क्विले बिना खाता खोले आउट हो गया।

जॉर्ज लिंडे 1 (16) पर आउट हो गए। मार्को जेंसन 28 (46) पर आउट हुए। सिपमला 8 (10) और बी हेनरिक्स 10 (15) पर आउट हो गए। ग्लेटन स्टरमन 26 (46) पर नाबाद रहे। इस तरह दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम 212 के स्कोर पर ऑलआउट हुई। ईशान पोरेल ने 3, नवदीप सैनी और नागवसल्लाह 2-2 विकेट ले सके। सौरभ कुमार और बाबा अपराजित 1-1 विकेट चटकाए।

team india india a vs south africa a Hanuma Vihari ishan porel