रोमांचक मुकाबलें में दक्षिण अफ्रीका ए ने इंडिया ए को 4 रन से हराया, देखे मैच का स्कोरकार्ड

Published - 05 Sep 2019, 10:02 AM

खिलाड़ी

इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेला गया चौथा एकदिवसीय मैच तिरुवनंतपुरम में खेला गया. मैच में इंडिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. हालाँकि बारिश के कारण ये मैच दो दिन तक चला. जिसमे आख़िरकार दक्षिण अफ्रीका ए ने इस सीरीज में पहली जीत दर्ज कर ली.

दक्षिण अफ्रीका ए ने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ए ने अच्छी शुरुआत की दोनों सलामी बल्लेबाजो ने संभल कर पारी को आगे बढाया. जिसके बाद मैथ्यू ब्रीटजके 25 रन बनाकर राहुल चाहर का शिकार बन गये. दुसरे सलामी बल्लेबाज रिज़ा हेंडरिक्स ने उसके बाद कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ अच्छी पार्टनरशिप की लेकिन 28 के स्कोर पर तेम्बा बावुमा को वापस पवेलियन लौटना पड़ा.

जिसके बाद बारिश हेंडरिक्स ने क्लासेन के साथ मिलकर 25 ओवर में 1 विकेट गँवा कर 137 रन बना लिए थे. जिसके बाद बारिश होने लगी तो आगे दक्षिण अफ्रीका की पारी बढ़ नहीं पाई. जिसके कारन मैच को 25 ओवर का ही कर दिया गया और भारतीय टीम को 192 रनों का लक्ष्य मिला.

इंडिया ए
scoreboard credit cricbuzz

शिखर धवन के अर्द्धशतक के बाद भी हारी इंडिया ए

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन जल्द ही शुभमन गिल 12 रन बना कर आउट हो गये. बाद में शिखर धवन और प्रशांत चोपड़ा ने अच्छी पार्टनरशिप की लेकिन बारिश के कारण मैच को अगले दिन पूरा करने को कहा गया. आज के दिन शिखर धवन ने पहले अपना अर्द्धशतक पूरा किया.

उसके बाद पहले प्रशांत आउट हुए. उसके बाद धवन आउट हो गये. जिसके बाद भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज मैदान पर समय नहीं बिता सके जिसके कारण भारतीय टीम 4 रनों से हार गयी. दक्षिण अफ्रीका ए के लिए अन्रिच नोर्त्जे, मोर्को जनसेन ने 3-3 विकेट हासिल किये.

scoreboard credit cricbuzz

अब पांचवा मैच भी खेला जायेगा तिरुवनंतपुरम में

अब इस सीरीज का आखिरी मैच भी तिरुवनंतपुरम में ही खेला जायेगा. इस मैच में जीत दर्ज करके दक्षिण अफ्रीका ए की टीम सीरीज को 3-2 से करने का प्रयास करेगी. जबकि इंडिया ए की टीम आखिरी मैच को जीतकर सीरीज पर अपना दबदबा बनाये रखना चाहेगी.

Tagged:

शुभमन गिल शिखर धवन इंडिया ए क्रिकेट टीम