ICC के नए नियम का शिकार बनी बांग्लादेश की टीम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के साथ हुआ भारी नुकसान

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
ICC के नए नियम का शिकार बनी बांग्लादेश की टीम, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के साथ हुआ भारी नुकसान

SA vs BAN: आज यानि 27 अक्टूबर को भारत और नेदरलैंड्स के मुकाबले से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच एक बेहद ही शानदार मुकाबला देखने को मिला. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगलादेशी गेंदबाजों की रिमांड लगाते हुए 206 रन का विशाल स्कोर बनाया लेकिन इस बड़े स्कोर में बंगलादेशी विकेटकीपर का भी बड़ा हाथ है और यही गलती टीम की हार की वजह भी बन गयी.

बांग्लादेश से हुई एक बड़ी गलती

SA vs BAN

दरअसल बांग्लादेश (SA vs BAN) के विकेटकीपर की एक छोटी सी गलती की वजह से साउथ अफ्रीकन टीम को 5 रनों का फायदा मिला है. बात पैर के 11 वें ओवर की है जब गेंद अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन के हाथों में थी. हुआ ये कि शाकिब जब ये गेंद डालने जा रहे थे, उसी दौरान विकेटकीपर नुरुल हसन ने अपनी पोजीशन चेंज कर ली. बस इसी गलती की सजा बांग्लादेश को मिली और फायदा साउथ अफ्रीका को हुआ. हसन की इस छोटी गलती की बदौलत साउथ अफ्रीका की टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर दिए गये.

क्या कहते है आईसीसी के नियम

क्रिकेट की नियमावली देखे तो अभी तक ऐसा कोई नियम नहीं बनाया गया था लेकिन 1 अक्टूबर 2022 से लागु नए नियमों के अनुसार अगर गेंदबाजी करते हुए कोई भी फ़ील्डर अपनी जगह बदलता है या कुछ भी ऐसा करता है जिस से बल्लेबाज़ का ध्यान भटके तो ऐसे में गेंदबाज़ी कर रही टीम पर 5 रनों की पेनल्टी लगती है जिनको बल्लेबाज़ी कर रही टीम के खाते में जोड़ दिया जाता है.

ऐसा रहा SA vs BAN का मुकाबला

publive-image

साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच खेले गये मुकाबले में आज साउथ अफ्रीका ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज़ टेम्बा बवुमा ने एक बार फिर निराश करते हुए अपना विकेट सस्ते में गवां दिया. लेकिन इसके बाद डी कॉक और रीले रोसे ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया दोनों ने 168 रन की साझेदारी की. डी कॉक 38 गेंदों में 63 रन बनाकर जबकि रोसे 56 गेंदों में शानदार शतक जमाकर 109 रन के निजी स्कोर पर आउट हो हुए. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम ने 205 रन का बड़ा स्कोर बनाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पारी की शुरुअत काफी ख़राब रही. सलामी बालेबज़ सौम्य सरकार 15 रन बनाकर आउट हो गये. उनके तुरनत बाद नजमुल शान्तो भी 9 रन पर पवेलियन लौट गये. लिटन दास ने थोडा संघर्ष दिखाया लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने की वजह से टीम मैच में कभी भी जीत के लिए खेलती हुयी नज़र नहीं आई और अंत में पूरी टीम सिर्फ 101 रन बनाकर आल आउट हो गयी.

SHAKIB AL HASAN SA vs BAN T20 World Cup 2022 Nurul Hasan Quinton de Cock