IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) और भारत के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. खासकर मेजबान टीम के कुछ प्लेयर्स ने तो कई भारतीय दिग्गजों को भी अपना कायल बना लिया. केपटाउन टेस्ट मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर वोरोधी टीम ने इतिहास को बरकरार रखने का काम किया है तो वहीं टीम इंडिया का सपना अधूरा रह गया है.
हालांकि इस सीरीज से अगर किसी का फायदा होे वाला है तो वो आईपीएल फ्रेंचाइजियों को हो सकता है. क्योंकि अगले महीने नीलामी होनी है और जिस तरह से भारत के खिलाफ मेजबान टीम के कुछ खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए मेगा ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद जताई जा रही है.
आज हम अपने इस खास आर्टिकल में ऐसे ही साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें मेगा ऑक्शन में बड़ी कीमत मिल सकती है. इस रिपोर्ट के जरिए डालते हैं इन प्लेयर्स पर एक नजर....
1. मार्को जेन्सन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम युवा तेज गेंदबाज मार्को जेन्सन (Marco Jansen) का आता है, जिन्हें मुंबई टीम ने नेट गेंदबाज के तौर पर आईपीएल का हिस्सा बनाया था. इसके बाद पिछले साल 20 लाख में उन्हें टीम से जोड़ा था. लेकिन, 2 मैच में मिले मौके का वो कुछ खास फायदा नहीं उठा सके थे. हालांकि इस टेस्ट सीरीज में उन्होंने भारत के खिलाफ डेब्यू करते हुए एक नया इतिहास जरूर रच दिया है. अपनी डेब्यू सीरीज में ही उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की है उसका कायल पूरा क्रिकेट जगत हो गया है.
इसमें कोई दो राय नहीं की ये युवा तेज गेंदबाज अफ्रीकी टीम का उभरता हुआ भविष्य है जो आने वाले समय में अपनी छाप छोड़ेगा. भारत के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में मार्को जेन्सन ने बल्लेबाजों को ऐसा दर्द दिया है जिसे सालों साल टीम इंडिया नहीं भूल पाएगा. पहली ही सीरीज में दम दिखाते हुए उन्होंने कुल 103.3 ओवर गेंदबाजी करते 19 विकेट चटकाए.
इस दौरान उन्होंने महज 16 की औसत से गेंदबाजी करते हुए यह कारनामा किया. इस पूरी श्रृंखला में उन्होंने अपनी तेज रफ़्तार वाली गेंदों से बल्लेबाजों को जमकर छकाया. भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में उनके प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में साउथ अफ्रीका (South Africa) के इस गेंदबाज को बड़ी कीमत मिल सकती है.
2. कीगन पीटरसन
इस टेस्ट सीरीज में अगर मेजबान टीम की बल्लेबाजी क्रम पर ध्यान दिया जाए तो अगर सबसे ज्यादा किसी ने प्रभावित किया और भारतीय टीम की जीत पर पानी फेरा तो वो कीगन पीटरसन (keegan petersen) थे. उन्होंने पहले ही मैच से अपने बल्लेबाजी में वो क्लास दिखाया जिसके वजह से एक खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट का स्पेशलिस्ट कहा जाता है. टीम के इस युवा बल्लेबाज ने पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टेस्ट क्रिकेट में उनकी हर एक पारी कमाल की तो रही ही साथ ही टीम के जीत के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण रही. 28 साल के कीगन पीटरसन इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
उनके अलावा साउथ अफ्रीका (South Africa) की ओर से कोई भी बल्लेबाज 250 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. 3 टेस्ट मैच की 6 पारियों में 46 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए पीटरसन ने 276 रन बनाए. इस पारी में उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले. यह उनके करियर का सिर्फ 5वां ही टेस्ट मुकाबला है. उनके प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि यदि ऑक्शन में पीटरसन अपना नाम देते हैं तो उन्हें बड़ी कीमत मिल सकती है.
3. कगिसो रबाडा
भारत के खिलाफ खेली गई इस टेस्ट सीरीज में तीसरे खिलाड़ी के तौर पर अगर किसी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वो कगिसो रबाडा (kagiso rabada) हैं. जिन्होंने भारतीय टीम के बल्लेबाजों के नाम में दम कर दिया था. रबाडा ने अपनी घरेलू सरजमीं पर गजब का आक्रामक अंदाज दिखाया. उनका ये प्रदर्शन आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में भी काम आने वाला है.
पिछले साल रबाडा दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन, 15वें सीजन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज तक दिया है. ऐसे में जाहिर तौर पर ऑक्शन से पहले उनका ये प्रदर्शन फ्रेंचाइजियों को काफी ज्यादा प्रभावित करेगा. टीम इंडिया के खिलाफ खेली गई इस 3 मैच की टेस्ट सीरीज में रबाडा ने कुल 20 विकेट झटके हैं.
अपनी घातक गेंदबाजी से तो रबाडा ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया ही इसके साथ ही मौका पड़ने पर बल्ले से भी दमखम दिखाया. उनके लाजवाब प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह कह सकते हैं कि इस साल आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में साउथ अफ्रीका (South Africa) के तेज गेंदबाज रबाडा पर भी बड़ी कीमत मिल सकती है.