Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली का कद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी से छिपा नहीं है. एक खिलाड़ी के रूप में ही नहीं वो कप्तान के तौर पर भी महान रहे हैं. बतौर कप्तान विराट ने 2015 में भारत की कमान संभाली. इसके बाद टीम इंडिया ने कुल 4 आईसीसी टूर्नामेंट खेले. लेकिन एक भी ट्रॉफी को वो जीत नहीं सके.
इसी कारण वह सबसे बदकिस्मत कप्तान की लिस्ट में गिने जाते हैं. लेकिन सिर्फ कोहली (Virat Kohli) ही नहीं बल्कि तीन ऐसे और कप्तान रहे हैं, जो कोहली से भी ज्यादा अनलकी हैं. उनकी कप्तानी में भी भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया. आइए आपको बताए कौन हैं ये तीन कप्तान?
Virat Kohli से भी ज्यादा बदकिस्मत रहे हैं ये तीन कप्तान!
रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली (Virat Kohli) से भी ज्यादा बदकिस्मत कहे जा सकते हैं. क्योंकि ट्रॉफी उनके करीब थी और वो इस पल को जीने से महज एक कदम दूर रह गए. आपको बता दें कि कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई थी. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन बड़े आईसीसी टूर्नामेंट खेले. लेकिन, भारत को इनमें से किसी में इवेंट में सफलता हासिल नहीं मिली.
आपको बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 हारा, फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शिकस्त नसीब हुई और तो और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार ने तो हर किसी को हैरान कर दिया था. इस टूर्नामेंट को टीम इंडिया उनकी कप्तानी में अपने घर में ही हार गई. जीत सबसे बड़ी दावेदारी और टूर्नामेंट से हार की वजह से बाहर होने की कगार पर खड़ी ऑस्ट्रेलिया ने वो कर दिखाया, जो किसी ने सोचा तक नहीं था.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था. क्योंकि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया था. लेकिन खिताबी मुकाबले में ही कंगारू टीम के खिलाफ टीम ने घुटने टेक दिये. इस हार से करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रशंसक टूट गए और खुद कप्तान हिटमैन से लेकर टीम का हर सदस्य आंसू बहाता हुआ दिखा.
सौरव गांगुली
रोहित शर्मा के अलावा सौरव गांगुली विराट कोहली (Virat Kohli) से भी ज्यादा बदकिस्मत कप्तान कहे जा सकते हैं. आपको बता दें कि दिसंबर 2000 में मैच फिक्सिंग मामले में मोहम्मद अज़हरुद्दीन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था. इसके बाद टीम की कप्तानी सौरव गांगुली को दी गई. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को कई सीरीज जिताई. साथ ही विदेशी सरजमीं पर भी भारत का परचम लहराया.
लेकिन वह भारत को आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता सके. सौरव ने 2002 में आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी जरूर जीती थी. लेकिन ये ट्रॉफी उन्हें श्रीलंका के साथ साझा करनी पड़ी थी. खिताबी मुकाबले में बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच इसका ऐसा बंटवारा हुआ कि करोड़ों फैंस के दिल टूट गए. इसलिए गांगुली को सबसे अनलकी कप्तान कहा जाता है क्योंकि ट्रॉफी हाथ में आते-आते रह गई. इसके अलावा वह 2003 विश्व कप और अन्य प्रतियोगिताएं भी नहीं जिता सके. 2003 में गांगुली की कप्तानी में मिली हार भारत के लिए किसी बुरे सपने की तरह थी.
राहुल द्रविड़
सौरव गांगुली के बाद 2007 में टीम इंडिया की कप्तानी राहुल द्रविड़ को सौंपी गई. उम्मीद थी कि वो अपनी कैप्टेंसी में भारत को आईसीसी ट्रॉफी जिताएंगे. लेकिन जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. अगर किसी भी भारतीय क्रिकेट फैन से टीम इंडिया के सबसे बुरे दौर के बारे में पूछा जाए तो हर कोई यही कहेगा कि 2007 सबसे खराब दौर था. उस समय टीम के कोच ग्रेग चैपल और कप्तान राहुल द्रविड़ थे.
इन दोनों के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2007 वनडे वर्ल्ड कप खेला था. इस दौरान टीम इंडिया टूर्नामेंट के सुपर-8 में भी नहीं पहुंच पाई. पूरा देश गम में डूबा हुआ था. वजह थी खिलाड़ियों के बैटिंग ऑर्डर के साथ खिलवाड़. क्रिकेट पंडितों के मुताबिक, उस वक्त भारत की टीम दो हिस्सों में बंटी हुई थी. यही कारण था कि भारतीय टीम टूर्नामेंट नहीं जीत सकी, इसलिए राहुल द्रविड़ को विराट कोहली (Virat Kohli) से भी ज्यादा बदकिस्मत कप्तान माना जाता है.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 में रातों-रात स्टार बने इन 3 खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत, इस दौरे पर टीम इंडिया में मिल सकता है डेब्यू