'उसके बिना नहीं जीत सकते...', सौरव गांगुली ने अजीत अगरकार को दी सलाह, इस खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में शामिल करने का दिया सुझाव

author-image
Nishant Kumar
New Update
Sourav Ganguly wants Yashasvi Jaiswal to get place in Team India for World Cup 2023

Sourav Ganguly: वनडे वर्ल्ड कप 2023  (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होगा. वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर से खेला जाएगा. भारत अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर करेगा. इस बीच अब भारतीय फैंस के मन में सवाल चल रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए किस खिलाड़ी को टीम में जगह मिलेगी. इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अजीत अगरकर की चयन समिति से इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को शामिल करने का अनुरोध किया है.

गांगुली ने यशस्वी को World Cup 2023 के लिए टीम में शामिल होने के लिए कहा

Saurav Ganguly resigns as BCCI president

दरसअल सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने हाल ही में एक स्पोर्ट्स चैनल से बात की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. साथ ही वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की टीम पर भी अपनी राय दी. साथी ही यशस्वी जायसवाल को अक्टूबर नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में शामिल कर के की बात कही है. आपको बता दें कि यशस्वी जयसवाल ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में डेब्यू किया था. इस डेब्यू मैच में ही उन्होंने शतक जड़ दिया. इस पर बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, "डेब्यू मैच में शतक लगाना बेहद खास होता है, मैं इस अहसास को समझ सकता हूं क्योंकि मैंने भी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाया था."

यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में शामिल किया जाना चाहिए

Yashasvi jaiswal

इसी क्रम में यशस्वी जयसवाल के बारे में आगे बात करते हुए सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि,

"यशस्वी जयसवाल तकनीकी रूप से बेहद शानदार बल्लेबाज हैं. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, बाएं हाथ के बल्लेबाज हमेशा अपनी टीम के लिए फायदेमंद साबित होते हैं। ऐसे में उन्हें अक्टूबर-नवंबर महीने में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए."

World Cup 2023 में जयसवाल को नहीं मिलेगा मौका

हालांकि, आपको बता दें कि यशस्वी जयसवाल को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)में टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है. ऐसा इसलिए क्योंकि यशस्वी जयसवाल एशियन गेम्स 2023 टीम का हिस्सा हैं और यह टूर्नामेंट 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन में खेला जाएगा. इस वजह से इनको टीम इंडिया में जगह नहीं मिलेगी. लेकिन ऐसा हो सकता है कि यशस्वी जयसवाल वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के साथ बीसीसीआई के स्टैंड बाई प्लेयर के तौर पर जुड़े रहेंगे. हालांकि इसका फैसला आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें : हेडकोच से बगावत पर उतरा टीम इंडिया का उपकप्तान, गिनाने लगा बिना कोच के खेलने के फायदे, बातों में कितना दम!

team india saurav ganguly yashasvi jaiswal World Cup 2023