ना हार्दिक ना राहुल, बल्कि रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी होगा भारत का अगला कप्तान, सौरव गागुंली ने कर दिया बड़ा खुलासा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Sourav Ganguly wants to Rishabh Pant as the captain of India after Rohit Sharma

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 के बाद भारतीय टीम तुरंत यूएसए रवाना हो जाएगी, जहां पर टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में विश्व कप 2024 में भाग लेगी. टी-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा आखिरी बार भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि वे इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 पारूप से संन्यास लेंगे. उनके संन्यास के बाद सबसे बड़ा सवाल ये पैदा हो रहा है कि आखिर भारत की कप्तानी किस खिलाड़ी के कंधे पर जाएगी?. अब दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने इसको लेकर बड़ी बात कही है.

Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी बनेगा भारत का अगला कप्तान

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के बाद सौरव गांगुली टीम इंडिया का अगला कप्तान ऋषभ पंत को देखना चाहते हैं. उन्होंने अपनी ताज़ा बात-चीत में पंत की जमकर सराहना की. सौरभ अपने बयान से पंत को भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान भी देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा
  • "पंत एक युवा कप्तान हैं, वह समय के साथ सीखेंगे. जिस तरह से वह चोट से वापसी करते हुए पूरा सीजन खेलेंगे; हमें ऑफसीजन के दौरान संदेह था. भारतीय खिलाड़ी महत्वपूर्ण हैं, खासकर जब से आईपीएल 10 टीमों में स्थानांतरित हो गया है. उनके लिए बहुत खुशी की बात है कि वह पूरे सीज़न में इतना अच्छा खेलने के लिए लौटे.

वो समय के साथ सीख लेगा- गागुंली

  • पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तानी संभाल रहे हैं. शुरुआती कुछ मुकाबले में वे अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित नहीं कर सके थे, हालांकि आखिरी 5 मुकाबले में उनकी ओर से शानदार कप्तानी देखी गई. पंत की कप्तानी से प्रभावित हुए गांगुली ने कहा
  • "आगे जो कुछ भी होगा उसके लिए उसे मेरी शुभकामनाएं हैं. समय के साथ, वह एक बेहतर कप्तान बन जाएगा. कोई भी पहले दिन से महान कप्तान नहीं होता है, लेकिन वह एक सहज कप्तान है, वह मैदान पर निर्णय लेता है. अधिक समय के साथ , वह बेहतर हो जाएगा. "

कैसा रहा पंत के लिए आईपीएल 2024

  • कप्तानी के अलावा पंत ने अपने बल्ले से भी आईपीएल 2024 में खासा प्रभावित किया है.
  • उन्होंने खेले गए 13 मैच में 40.55 की औसत के साथ 446 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.40 का रहा है.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास नहीं लेंगे रोहित शर्मा, बताया कितने साल और खेलेंगे क्रिकेट, बोले- ‘अभी तो छाप छोड़नी है..’

ये भी पढ़ें: ‘अब समय आ गया….’ रोहित शर्मा के बयान ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, सन्यांस लेने का किया इशारा

team india Rohit Sharma rishabh pant T20 World Cup 2024