अब BCCI से Sourav Ganguly का होगा पत्ता साफ, जानिए क्या है पूरा मामला?

Published - 19 Jan 2022, 11:45 AM

BCCI ने निकाला ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वापस भेजने का तरीका, सख्त नियमों का निकला तोड़

बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) लोगों के निशाने हैं. सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली के खिलाफ लोगों में आक्रोश दिख रहा है. विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद से ही दोनों के रिश्ते में दरार देखी जा रही है. वहीं विराट कोहली ने 15 जनवरी को टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया. विराट की कप्तानी छोड़ने के बाद फैंस ने सौरव गांगुली पर जमकर निशाना साधा है. लोगों का कहना है कि सौरव गांगुली ने ही विराट कोहली कप्तानी छोड़ने को मजबूर किया है.

BCCI से Sourav Ganguly को हटाया जा सकता है?

Sourav Ganguly

सौरव गांगुली और विराट कोहली के विवाद ने सोशल मीडिया पर काफी तूल पकड़ लिया. दोनों के फैंस एक दूसरे के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. विराट कोहली के फैंस का मानना है कि सौरव गांगुली ने विराट कोहली के करियर को खराब करने पर अड़े हुए. उन्हें जबरन कप्तानी के इस्तीफे दिलवाए जा रहे हैं. सौरव गांगुली के अलावा BCCI के सचिव जय शाह का भी कार्यकाल इस साल अक्टूबर में खत्म हो जाएगा. सौरव गांगुली और जय शाह अक्टूबर 2019 में BCCI के अध्यक्ष और सचिव निर्वाचित हुए थे. हालांकि, इससे पहले जब दोनों का बीसीसीआई में कार्यकाल 2018 में खत्म हुआ था तो बीसीसीआई ने कूलिंग ऑफ पीरियड नियम में संशोधन कर कार्यकाल को बढ़ाने की स्वीकृति दी.

गांगुली और शाह ने 2019 अक्टूबर में पदभार संभाला था और तब उनके राज्य और राष्ट्रीय इकाई में छह साल के कार्यकाल में केवल 9 महीने बचे थे. सबसे बड़ा सवाल से है कि सौरव गांगुली को इस पद से हटा दिया जाएगा, या फिर दोबारा उनके कार्याकाल को बढ़ाया जा सकता हैं? BCCI अध्यक्ष पद के लिए किसी नए चेहरे का को भी टीम के साथ जोड़ सकता है. इससे पहले भी कई दिग्गज खिलाड़ियों को भारतीय टीम के साथ जोड़ा गया है. हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच को तौर पर राहुल द्रविड़ को चुना गया. वहीं BCCI अध्यक्ष पद के लिए सचिन के नाम का सुझाव दिया जा सकता है?

सौरव गांगुली और विराट कोहली का विवाद बना चर्चा का विषय

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly और विराट कोहली (Virat Kohli) के विवाद काफी सुर्खियों में रहा हैं. दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले भारतीय टीम के टेस्ट ,कप्तान ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों नें इस मामले को हवा दे दी. BCCI ने विराट कोहली से ODI की कप्तानी छीन ली.

और विराच ने अफ्रीका टीम से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी. जिसके बाद से मामला और गर्मा गया.विराट कोहली के फैंस मानना है कि सौरव गांगुली ने विराट कोहली के करियर को खराब करने पर अड़े हुए. उन्हें जबरन कप्तानी के इस्तीफे दिलवाए जा रहे हैं. जिससे लोगों में सौरव गांगुली के प्रति नाराजगी है.

Tagged:

Virat Kohli team india bcci Sourav Ganguly
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर