भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद विराट ने 15 जनवरी 2022 को टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़कर सबको हैरत में डाल दिया था. जिसके बाद उनसे वनडे की कप्तानी छीन ली गई थी. जिसके चलते BCCI और कोहली के बीच अनबन देखने को मिली थी, लेकिन उन सब के बावजूद भी BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है.
Sourav Ganguly ने विराट कोहली की तारीफ
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों ही खिलाड़ियों की क्रिकेट की दुनिया में अपनी ही एक अलग क्लास है. गांगुली अपने समय में शानदार क्रिकेटरों की लिस्ट में शुमार हुए है. जबकि कोहली इस दौर में अपना जलवा दिखा रहे हैं. अगर कोहली और गांगुली में तुलना होती है तो कौन बेहतर बल्लेबाज होगा? वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए गांगुली ने बीयर बायसेप्स पॉडकास्ट से बातचीत के दौरान कहा,
"मुझे लगता है कि तुलना दोनों बल्लेबाजों के कौशल में होनी चाहिए. और मुझे लगता है कि उनका बल्लेबाजी कौशल मुझसे बेहतर है. हम दोनों अलग पीढ़ी के क्रिकेटर हैं मैं अपनी पीढ़ी में खेला. वह अपनी पीढ़ी में खेल रहे हैं. मैं चाहता हूं कि मुझसे ज्यादा मैच खेलें. इस वक्त शायद मैंने ज्यादा मैच खेले हैं पर वह मुझसे आगे निकल जाएगा. मेरी उनसे बहुत ज्यादा मुलाकात नहीं होती. मैं बोर्ड का अध्यक्ष हूं और वह लगातार सफर में रहते हैं."
क्या आप भी मीडिया के निशाने पर रहते थे?
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खराब फॉर्म के चलते मीडिया के निशाने पर बने रहे, क्योंकि पिछले तीन साल से उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया था. बहरहाल उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 71वां शतक जड़ दिया है. सौरव गांगुली से पूछा गया कि विराट कोहली जिस तरह से मीडिया के निशाने पर रहते हैं, तो उन्हें आप क्या सलाह देंगे. जिस पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने जवाब देते हुए कहा,
"हर कोई मीडिया के निशाने पर रहता है. बस समय के साथ-साथ नाम बदलते रहते हैं. होटल में जाते ही मैं सबसे पहले रिसेप्शन पर यह बोलता था कि मेरे कमरे में अखबार मत भेजना. आजकल क्रिकेटर्स के पास मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट है, लेकिन वे इससे खुद को अलग करने का तरीका निकाल लेते हैं."