मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को अपने घर में बुरी तरह रौंद दिया. बीती रात खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 200 के लक्ष्य को आसानी के साथ हासिल किया और अंक तालिका में 3 नंबर पर विराजमान हो गई. इस मैच में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली. मैच में सूर्या ने आतिशी पारी खेलकर मैच का रुख बदल दिया. उनकी पारी को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एक मज़ेदार ट्विट किया है. खास बात यह है कि यह ट्विट में विराट कोहली का नाम भी जुड़ रहा है.
सूर्या ने खेली थी तूफानी पारी
दरअसल मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 199 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई के बल्लेबाज़ों ने धागा खोल दिया और धाकड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आरसीबी के गेंदबाज़ों को पानी पिला दिया. सूर्या ने इस पारी में 6 छक्के और 7 चौके लगाएं. वहीं इस आतिशी पारी के बाद सौरव गांगुली ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट सोझा किया और उनकी शान में जमकर कसीदे पढ़ते नज़र आए हैं.
सौरव ने बताया विश्व नंबर 1
शानदार पारी के बाद सौरव गांगुली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि
“सूर्यकुमार यादव दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी-20 खिलाड़ी है. जब वह बल्लेबाज़ी करता है तो ऐसा लगता है कि सूर्या कमप्यूटर पर बल्लेबाज़ी कर रहा है”. गौरतलब है कि सैरव गांगुली आमूमन किसी खिलाड़ी की ताऱीफ नहीं करते हैं लेकिन सूर्या ने आरीसीबी के खिलाफ धागा खोल दिया और शायद इ सलिए सौरव ने ये ट्वीट किया है.
Surya Kumar yadav the best T20 player in the world .. it seems he bats on a computer .. @surya_14kumar @mipaltan
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) May 9, 2023
विराट भी कर चुके हैं सूर्या की तारीफ
गौरतलब है कि विराट कोहली और सूर्या कुमार यादव के बीच मैदान पर अच्छी बॉन्डिंग देखी जाती है. सूर्या ने जब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 49 गेंद में 111 रन का पारी खेली थी तब विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सूर्या की जमकर तारीफ की थी. सूर्या की इस पारी देखने के बाद विराट ने लिखा था “मुझे यकीन हो गया कि वह दुनिया के नंबर 1 टी-20 खिलाड़ी क्यों हैं. मुझे यकीन हो गया . उनकी एक और वीडियो गेम पारी थी.
Numero Uno showing why he's the best in the world. Didn't watch it live but I'm sure this was another video game innings by him. 😂 @surya_14kumar
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2022
”