T20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋषभ पंत को जगह मिलेगी या नहीं? BCCI के पूर्व अधिकारी ने खत्म किया सस्पेंस

Published - 12 Apr 2024, 10:03 AM

Sourav Ganguly, Rishabh pant , team india, t20 world cup 2024

Rishabh Pant: आईपीएल 2024 के बाद टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. 2 जून से ICC का मेगा इवेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा. मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर किसे जगह मिलेगी. इस पर काफी भी चर्चा है.

मेगा ईवेंट के लिए टीम इंडिया में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप टीम में जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. पंत इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के प्रबल दावेदार हैं. लेकिन अब उन्हें टीम में चुना जाएगा या नहीं, इसे लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बड़ा अपडेट दिया है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा

Rishabh Pant को लेकर पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष का बयान

  • आपको बता दें कि दो साल पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का दिल्ली से रूड़की जाते वक्त कार एक्सीडेंट हो गया था.
  • इस घटना के बाद पंत आईपीएल के पिछले सीजन में नहीं खेल सके थे. हालांकि, अब वह एक बार फिर एक्शन मोड में हैं
  • हादसे के बाद पहले मैच में ऋषभ ने 13 गेंदों में 18 रन बनाए. हालांकि, एक गेंद पर गलत शॉट खेलकर ऋषभ ने अपना विकेट गंवा दिया.
  • इसके बाद अगले ही मैच में ऋषभ ने जुझारू अर्धशतक भी लगाया. अब विकेटकीपर टीम इंडिया में शामिल होने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं.
  • हालांकि, उनकी टीम इंडिया में वापसी कब होगी? और क्या वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह बना पाएंगे? ये सवाल लगातार पूछा जा रहा है.
  • अब बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स के निदेशक सौरव गांगुली ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

सौरव गांगुली का दो टूक जवाब

  • जब सौरव गांगुली से ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) को टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलने के बारे में पूछा गया तो गांगुली ने बीसीसीआई को दो टूक जवाब दिया.
  • गांगुली का कहा - पंत के लिए कुछ और मैच खेलना महत्वपूर्ण है ताकि उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में ढलने के लिए अधिक मौके मिल सकें. गांगुली ने यह भी कहा कि ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हैं और शानदार फॉर्म में हैं.
  • वह निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कुछ और मैच खेलने की इजाजत मिलनी चाहिए.' अगर राष्ट्रीय चयनकर्ता उनका चयन करना चाहते हैं तो वे आने वाले हफ्तों में इस बारे में बात कर सकते हैं

ऋषभ पंत का इन खिलाड़ियों से मुकाबला

  • गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) के साथ इशान किशन, संजू सैमसन, जितेश शर्मा और केएल राहुल का नाम शामिल है.
  • इन खिलाड़ियों में से जिस विकेटकीपर का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में शानदार रहेगा उसे मौका मिल सकता है.
  • मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में जगह. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि विकेटकीपर के तौर पर चयनकर्ता की पहली पसंद कौन सा खिलाड़ी होगा.

ये भी पढ़ें : “उसके बिना वर्ल्ड कप नहीं जीत सकते..” सूर्या को बाहर करने के बाद सहवाग ने इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप में शामिल करने की दी सलाह

Tagged:

ICC T20 World Cup Sourav Ganguly team india T20 World Cup 2024 rishabh pant
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.