Rinku Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हुआ, तो एक गायब नाम ने सबको चौंका दिया. 15 प्रमुख खिलाड़ियों में रिंकू सिंह शामिल ही नहीं थे. उन्हें नजरअंदाज करने पर करोड़ों फैंस नाराज हैं. यहां तक कि 25 वर्षीय खिलाड़ी के साथ ही उनका परिवार भी इस खबर को पचा नहीं पा रहा है. इसका अंदाजा रिंकू के पिता के बयान से लगाया जा सकता है. उनके पूरे परिवार को इस तरह देख अब पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दे डाला है. उन्होंने रिंकू को क्या कुछ सलाह दी है, जानते हैं.
Rinku Singh को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
- शुक्रवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह को भारत की टी20 टीम से बाहर किए जाने पर निराश होने की जरूरत नहीं है.
- दरअसल, सौरव कहना चाहते थे कि रिंकू को टीम में शामिल नहीं किए जाने पर चिंता नहीं करनी चाहिए.
- उन्होंने इसकी वजह भी बताई. उनका मानना है कि रोहित एंड कंपनी ने अतिरिक्त स्पिनरों को शामिल करने का फैसला किया था और इसलिए यह टीम प्रबंधन का रणनीतिक फैसला था.
शायद इसीलिए रिंकू को मौका नहीं मिला- गांगुली
सौरव गांगुली ने बंगाल प्रो टी20 लीग ट्रॉफी अनावरण समारोह में भाग लिया था. इस दौरान उनसे रिंकू सिंह (Rinku Singh) का चयन मुख्य स्क्वॉड में नहीं किये जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा,
"इस साल टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में होगा. विकेट धीमा हो सकता है, जिससे स्पिनरों को मदद मिलेगी. इसलिए चयनकर्ता एक और स्पिनर को शामिल करना चाहते थे. शायद इसीलिए रिंकू को मौका नहीं मिला. लेकिन रिंकू के लिए तो ये सिर्फ शुरुआत है. उन्हें निराश होने की कोई जरूरत नहीं है."
रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रिंकू को मिला है मौका
- आपको बता दें कि मुख्य चयनकर्ता ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) के चयन को लेकर भी ऐसा ही बयान दिया था.
- उन्होंने कहा कि रिंकू को बाहर करना सबसे कठिन फैसला था. लेकिन संयोजन के आधार पर कप्तान केवल चार स्पिनर चाहते थे, जो वेस्टइंडीज की पिच पर बल्ले और गेंद दोनों से कप्तान के लिए योगदान दे सकें.
- इसलिए अक्षर को रिंकू पर तरजीह मिली. आपको बता दें कि रिजर्व प्लेयर में 25 साल के खिलाड़ी को मौका मिला है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान
ये भी पढ़ें : वीरेंद्र सहवाग ने इस बड़े खिलाड़ी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- अगले साल नहीं मिलेगा एक भी खरीदार