"वो खेलते क्यों नहीं...", सौरव गांगुली ने अजीत अगरकर के खिलाफ खोला मोर्चा, विराट-रोहित के करियर को बचाने के लिए छेड़ी मुहीम

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli-Rohit Sharma: सौरव गांगुली ने अजीत अगरकर के खिलाफ खोला मोर्चा, विराट-रोहित के करियर को बचाने के लिए छेड़ी मुहीम

Virat Kohli-Rohit Sharma: बीसीसीआई ने पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर को टीम इंडिया का नया मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। अजीत अगरकर के चयनकर्ता बनने के तुरंत बाद ही वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। इस टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया गया।

हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli-Rohit Sharma) को मौका नहीं दिया गया। इसके बाद अटकलें लगने लगीं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का टी20 क्रिकेट करियर खत्म हो गया है। इस मामले पर अब सौरव गांगुली ने अपनी राय दी है।

Virat Kohli-Rohit Sharma को लगातार चौथी बार टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली

Virat Kohli-Rohit sharma

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली। इसके बाद अटकलें लगने लगीं कि इन दोनों का टी20 करियर खत्म हो गया है। आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli-Rohit Sharma) को टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली है। ऐसा लगातार चौथी बार हुआ है।

पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में, फिर श्रीलंका के खिलाफ, फिर घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ। इन सभी टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर नहीं आए। संभव है कि रोहित शर्मा और टीम इंडिया में उनके जोड़ीदार के लिए टी20 टीम के दरवाजे बंद हो जाएं। इस पूरे मामले पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी राय दी है।

सौरव गांगुली ने कहा

Sourav Ganguly

एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, मेरी राय में, विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli-Rohit Sharma) दोनों के पास अभी भी T20I क्रिकेट में जगह है और मुझे समझ नहीं आता कि कोहली या रोहित भारत के लिए T20I क्रिकेट क्यों नहीं खेल सकते। दादा के इस बयान से साफ है कि वह विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी20 क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद Virat Kohli-Rohit Sharma को मौका नहीं मिला

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही यह माना जा रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अब इस फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आएंगे। ऐसा ही कुछ देखने को भी मिला है, आखिरी बार दोनों नवंबर में वर्ल्ड कप में खेले थे और उसके बाद से रोहित और विराट को टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है। '

हालांकि कुछ का यह भी मानना है कि दोनों खिलाड़ी विश्वभार के कारण टी20 नहीं खेल रहे हैं, लेकिन अब इसे काम का बोझ कहें या कुछ और लेकिन यह सच है कि टी20 विश्व कप 2022 के बाद भारत ने सभी सीरीज खेल ली हैं. उन सभी टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को चयनकर्ताओं ने नहीं चुना है।

ये भी पढ़ें: तमीम इकबाल ने संन्यास का बनाया मजाक, रिटायरमेंट लेने के 24 घंटे बाद ही फिर क्रिकेट खेलने का किया फैसला, सामने आई वजह

Sourav Ganguly Rohit Sharma Virat Kohli