सौरव गांगुली बनेंगे बीसीसीआई के नए अध्यक्ष, चुनाव में उनके सामने नहीं है कोई प्रत्याशी
Published - 17 Oct 2019, 11:31 AM

Table of Contents
तीन वर्ष पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बीसीसीआई अध्यक्ष के पद से अनुराग ठाकुर को हटा कर उनकी जगह सीओए को लाया गया था. अब इतने लंबे अंतराल के बाद दोबारा बीसीसीआई में चुनाव होने जा रहा है. जिसमें बीसीसीआई अध्यक्ष के पद पर अब सौरव गांगुली आते हुए नजर आ रहे हैं. चुनाव में उनके सामने कोई प्रत्याशी नहीं है.
सौरव गांगुली बनेंगे बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष
भारत की टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान रहे सौरव गांगुली अब बीसीसीआई अध्यक्ष बन सकते हैं. आज नामांकन के लिए आखिरी दिन है. लेकिन उनके समाने कोई और अपना दावा नहीं ठोक रहा है. बृजेश पटेल भी अध्यक्ष बनना चाहते थे.लेकिन अब उन्हें आईपीएल के चेयरमैन का पद दिया जा सकता है.
जबकि गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह अब नए सचिव बन सकते हैं. पूर्व बीसीसीआई के अध्यक्ष रहे अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल अब कोषाध्यक्ष बन सकते हैं. इसके अलावा केरला क्रिकेट एसोसिएसन के जयेश जॉर्ज को नया संयुक्त सचिव बनाया जा सकता है. अभी तक इन सभी के खिलाफ कोई अन्य नामांकन नहीं आया है. जिसके कारण इनका निर्विरोध चुना जाना लगभग पक्का है.
बंगाल क्रिकेट एसोसिएसन के प्रमुख हैं सौरव गांगुली
फिक्सिग के समय भारतीय टीम की कप्तानी संभाल कर उन्हें सही जगह पहुँचाने वाले सौरव गांगुली जगमोहन डालमिया के इस दुनिया से जाने के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएसन के अध्यक्ष पद पर दादा ही विराजमान है.
इस पद पर दादा सितंबर 2020 तक बने रहेगे. उसके बाद उनकी जगह कोई व्यक्ति चुना जायेगा. 23 अक्टूबर को एजीएम की बैठक होनी है. जिसके बाद इसकी घोषणा की जानी है. उस दिन के बाद ही सौरव गांगुली और उनके साथ अन्य चुने गये लोगो अपना काम संभाल लेंगे.
भारतीय क्रिकेट में अब हो सकते हैं बड़े बदलाव
अब सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर आने के से बाद भारतीय क्रिकेट में सुधार के लिए कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. दादा को उनके फैसले के कारण ही जाना जाता है. अब भारतीय टीम में भी कई सुधारवादी फैसले देखने को मिल सकते हैं. हालाँकि गांगुली अब दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर पद पर नहीं रह पाएंगे.