भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) क्रिकेट की दुनिया से थोड़ा समय निकालकर आज अपने घर पर, अपने परिवार वालों अन्य भक्तों के साथ सरस्वती पूजा करते हुए नज़र आए हैं. सरस्वती पूजा माघ महीने में बसंत पंचमी के दिन की जाती है, भक्त देवी सरस्वती से बुद्धिमत्ता और ज्ञान प्रदान करने के लिए प्रार्थना करते हैं। सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. सौरव गांगुली ने कुछ समय पहले यह भी कहा है कि जल्द ही वह महिला क्रिकेट आईपीएल का आयोजन भी होने वाला है.
सरस्वती पूजा करते दिखे Sourav Ganguly
Exclusive: BCCI President @SGanguly99 during #SaraswatiPujo at his house pic.twitter.com/EoogDvPy5t
— News18 CricketNext (@cricketnext) February 5, 2022
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने सरस्वती पूजा के पर्व पर अपने घर में पूजा का महा आयोजन रखा, जिसमें वह अन्य भक्तों के साथ पूजा का आनंद लेते हुए नज़र आ रहे थे. अक्सर तो सौरव गांगुली क्रिकेट को लेकर काफी बिजी चलते हैं. लेकिन वह त्यौहारों पर हमेशा अपने परिवार के नज़दीक ही नजर आते हैं.
सरस्वती पूजा माघ महीने में बसंत पंचमी पर की जाती है, भक्त इस पूजा में लीन होकर देवी सरस्वती की पूजा करते हैं. ताकि देवी सरस्वती उन्हें बुद्धिमता और ज्ञान प्रदान करें. इसके अलावा सौरव गांगुली ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कि इस साल आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के दौरान वूमेन T20 चैलेंज का आयोजन कराया जाएगा. आपको बता दें कि, कोरोना के चलते पिछले साल वीमेन T20 चैलेंज रद्द कर दिया गया था.
गांगुली ने BCCI चयन बैठकों में हिस्सा लेने की बात पर दिया बयान
दरअसल, ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) चयन बैठकों में भाग लेते हैं. उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर इस संबंध में जमकर वायरल हो रही हैं. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस पूरे मामले को संबोधित करते हुए न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को कहा है कि,
" मुझे नहीं लगता कि मुझे (इस पर) किसी को कुछ भी जवाब देने और इनमें से किसी भी निराधार आरोप का सम्मान करने की जरूरत है. मैं बीसीसीआई का अध्यक्ष हूं और बीसीसीआई के अध्यक्ष को जो करना चाहिए मैं वह काम करता हूं."
इसी के साथ सौरव ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हीं तस्वीरों के संबंध में कहा कि,
"मैं आपको बता दूं कि मुझे एक चयन समिति की बैठक में बैठे हुए एक तस्वीर दिखाई दे रही है. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि वह तस्वीर (जहां गांगुली को सचिव जय शाह, पूर्व कप्तान विराट कोहली और संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज के साथ बैठे देखा जा सकता है) चयन समिति की बैठक की नहीं थी."
बीसीसीआई प्रेजिडेंट सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने आज स्पष्ट रूप से इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनका चयन समिति की बैठक से कोई लेना देना नहीं है. वह वहीं काम कर रहे जो एक बीसीसीआई प्रेजिडेंट को करना चाहिए. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि,
“जयेश जॉर्ज चयन समिति की बैठकों का हिस्सा नहीं हैं। मैंने भारत के लिए 424 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. लोगों को इसके बारे में याद दिलाने के लिए कभी-कभी एक बुरा विचार नहीं है, है ना?"
कल से होगा भारत-वेस्टइंडीज़ वनडे सीरीज़ का आगाज़
रविवार 6 फरवरी से भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का आगाज़ होने जा रहा है. आपको बता दें कि, सीरीज़ के तीनों मुकाबलों का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में 3-0 से मिली वनडे सीरीज की हार को भुलाकर, इस सीरीज़ में ज़बरदस्त प्रदर्शन करके आगे बढ़ना चाहेगी.
वेस्ट इंडीज़ के साथ वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले से पहले भारतीय टीम शुक्रवार को ज़बरदस्त प्रैक्टिस सेशन करती हुई नज़र आई. सभी खिलाड़ी नेट्स में जमकर मेहनत कर रहे हैं. इसी के साथ हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात की भी पुष्टि की है कि उनके साथ कल वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में पारी की शुरुआत करने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन उतरेंगे. बहरहाल, घरेलू क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी दीपक हूडा को भी एकदिवसीय श्रृंखला के स्क्वाड में इस बार जगह दी गई है.