Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आगामी 3 महीने बेहद जरूरी होने वाले हैं और इस अहम मौके पर सबसे ज्यादा निगाहें टीम इंडिया के सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी हुई है। तमाम भारतीय फैंस इस समय एशिया कप और वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने की इच्छा दिल में लिए बैठे हैं और इसके लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है। अब तो खुद किंग कोहली के सबसे बड़े आलोचक या कहे उनके सबसे बड़े दुश्मन ने भी वर्ल्ड कप जीतने के लिए उन्हें सबसे अहम किरदार माना है।
Virat Kohli के सबसे बड़े दुश्मन के बदले सुर
बड़े मैच में हमेशा समर्थक अपने सबसे बड़े खिलाड़ी की ओर ही देखते हैं। इसी कड़ी में अब जब एशिया कप और वर्ल्ड कप सीने पर खड़े हैं तो सभी चाहते हैं कि विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी सबसे बेहतरीन फॉर्म में इन दोनों टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। इसी कड़ी में अबकी बार तो खुद विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भी मान लिया है कि अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतना है तो किंग कोहली का प्रदर्शन ही उसकी धुरी होने वाला है। सौरव गांगुली ने कहा,
"विराट कोहली बहुत अच्छी लय में नजर आ रहे हैं, वो बीते कुछ महीनों से शानदार खेल रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में विराट ही भारत के सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं। हालांकि रोहित शर्मा का नाम भी इसी लिस्ट में जोड़ा जा सकता है।"
विराट कोहली और सौव गांगुली के बीच टकराव
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली के बीच तल्खी की खबर किसी से छुपी नहीं है। बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली और भारत के कप्तान होने के नाते विराट कोहली के बीच टकराव देखने को मिला था। दोनों दिग्गजों ने सीधे तौर पर ना सही लेकिन ईशारे से एक दूसरे को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
इसका एक नमूना आईपीएल 2023 के बीच भी देखा गया था जब बैंगलोर और दिल्ली के मैच के बाद दोनों ने हाथ नहीं मिलाया था। बहरहाल सौरव गांगुली का अब किंग कोहली की तारीफ में बयान देना साबित करता है कि वे पुरानी बातें छोड़कर आगे बढ़ चुके हैं।
साल 2023 में शानदार फॉर्म में Virat Kohli
साल 2023 में विराट कोहली ने अपने करियर को एक तरह से दूसरा जन्म दे दिया है। मौजूदा समय में सफेद गेंद के खेल के सबसे धाकड़ बल्लेबाज ने 10 मैचों की 9 पारियों में 53 की औसत के साथ 427 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 फिफ्टी भी जड़ी है। वहीं एक पारी में 166 रन बनाकर नाबाद भी रहे थे, लिहाजा अगर विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में भी इसी प्रदर्शन को बनाए रखने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत को विश्व विजेता बनने से कोई टीम नहीं रोक पाएगी।
यह भी पढ़ें - एमएस धोनी की देन हैं विराट कोहली, टीम इंडिया के इस दिग्गज ने बयान देकर मचाई सनसनी, कह डाली ऐसी बात