Sourav Ganguly: वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा? जिस पर काफी माथापच्ची देखने को मिल रही है. हालांकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक प्रोग्राम में तस्वीर साफ कर दी है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे.
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का बड़ा बयान सामने आया है. जिस पर उन्होंने अपनी राय सांझा करते हुए बताया कि टी20 विश्व कप 2024 में रोहित और हार्दिक में कौन बेस्ट कप्तान साबित होगा?
Sourav Ganguly ने इस खिलाड़ी को माना बेस्ट कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा समय में तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं. हालांकि टी20 में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तानी मिल रही थी. उन्हें आयरलैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ कैंप्टेंसी करते हुए देखा जा चुका है. माना जा रहा कि टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में पांड्या को कैंप्टेसी मिल सकती है.
लेकिन, 14 महीनों के बाद रोहित शर्मा को टी20 प्रारूप में अफगानिस्तान के खिलाफ वापसी हुई तो हार्दिक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. रोहित ने भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में कमाल की कप्तानी की थी. जिसके बाद एक बहस छिड़ी हुई कि हा रोहित-हार्दिक में कौन बेस्ट कप्तान साबित होगा. मिड डे की खबर के मुताबित सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी राय रखते हुए कहा,
"रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत के कप्तान के रूप में सही विकल्प हैं. जिस तरह से उन्होंने टीम इंडिया का नेतृत्व किया और विश्व कप 2023 में 10 मैच जीते, वह अभी भी हमारी याददाश्त में ताजा है. इसलिए, टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए रोहित सर्वश्रेष्ठ विकल्प है''
Sourav Ganguly said - "Rohit Sharma is the right choice as India Captain for the T20 World Cup 2024. The way he led the Team India and won 10 matches in World Cup 2023 is still fresh in our memory. So, Rohit is the Best choice to lead Team India". (Mid-Day) pic.twitter.com/vbBaZMMjMH
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 20, 2024
शानदार है रोहित शर्मा की कप्तानी का रिकॉर्ड
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तीनों प्रारूपों का कप्तान बना दिया गया. उनकी कप्तानी में पिछले साल भारत ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया. हालांकि फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों WTC 2023 वनडे विश्व कप 2023 में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी उनके नेतृत्व की बड़ी कामयाबी है कि भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही. बता दें रोहित शर्मा ने भारतीय कप्तान के तौर पर 108 मैच खेले हैं. उन्होंने 80 जीत और 25 हार दर्ज की हैं. ये आकंड़े बताते हैं कि हिटमैन भारत के लिए लिए कितने सफल कप्तान साबित हो रहे हैं.