भारत के खिलाफ इस टीम को सेमीफाइनल में देखना चाहते हैं सौरव गांगुली, लिया चौंकाने वाला नाम, भारतीय फैंस का खौलेगा खून
Published - 09 Nov 2023, 12:12 PM

Sourav Ganguly: टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल की कुर्सी पर विराजमान है. फैंस लेकर पूर्व खिलाड़ियों को सिर्फ इस बात का इंतजार हैं कि सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला किस टीम के साथ होगा?
अधिकांश लोग पाकिस्तान के साथ खेलता हुआ देखना चाहते हैं. लेकिन ऐसा होता हुआ संभव नजर नहीं आ रहा है. वहीं इस मामले पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने सेमीफाइनल में इस टीम के साथ खेलने की इच्छा जताई हैं.
सेमीफाइनल पर Sourav Ganguly ने बताई दिल की इच्छा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Sourav-Ganguly-1024x577.jpg)
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में सेमीफाइनल की रेस रोमांचित हो चुकी है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड इस दौड़ में बने हुए हैं. क्रिकेट में थोड़ी सी भी रुची रखने वाले लोग सेमीफाइनल में भारत के साथ पाकिस्तान को खेलता हुए देखना चाहते हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए स्पोर्ट्स तक पर कहा,
''मैं चाहता हूं कि विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान पहुंचे और भारत के साथ खेले. इससे बड़ा कोई सेमीफाइनल नहीं हो सकता हैं.''
पाकिस्तान ऐसे भारत के साथ खेल सकता है?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्हें 4 जीत और 4 मैचों में हार मिली. वहीं अंक तालिका पर नजर डाले तो पाकिस्तान की टीम 8 अंकों के साथ 5वें स्थान पर हैं. पाकिस्तान की उम्मीदें इंग्लैंड की हार पर टीकी है.
पाकिस्तान को आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 11 नवंबर को कोलकाता मे खेलना होगा. इस मैच को उन्हें हर हार में जीतना ही होगा. इससे अलावा उन्हें न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के लिए दुआ करनी होगी कि वह अपना आखिरी मुकाबला हार जाए. तभी पाकिस्तान सेमीफाइनल में भारत के साथ खेल सकती है. इसके अलावा उनके पास कोई ओर रास्ता नहीं हैं.
View this post on Instagram
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर