हार्दिक या रोहित, किसे होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान, सौरव गांगुली ने बताया नाम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma या हार्दिक पंड्या, किसे होना चाहिए T20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान? सौरव गांगुली ने बताया नाम

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। लीग स्टेज के सभी मुकाबले और सेमीफाइनल मैच जीतकर भारत ने फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन वहां उसको ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजदू भारतीय फैंस और क्रिकेट पंडितों का कहना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की कप्तानी करनी चाहिए। इसी कड़ी में अब सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। 

Rohit Sharma को होना चाहिए टी20 वर्ल्ड कप में कप्तान!

Rohit Sharma

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले एक साल से टी20 टीम से दूर हैं। भारतीय चयनकर्ता लंबे समय से उन्हें इस फॉर्मेट में मौका नहीं दे रहे हैं। इसलिए उनकी गैरमौजूदगी में टी20 टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या को सौंपी जा रही है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस बात को लेकर विवाद चल रहा है कि इस मार्की टूर्नामेंट में रोहित शर्मा या हार्दिक पंड्या कप्तान होंगे या नहीं?

इसी कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली ने बताया है कि इन दोनों में से कौन होगा टीम का कप्तान? सौरव गांगुली ने पत्रकारों से कहा कि रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी दी जानी चाहिए। 

‘‘विश्व कप द्विपक्षीय श्रृंखला से अलग है क्योंकि दबाव अलग है। इस विश्व कप में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और छह सात महीने बाद वेस्टइंडीज में भी उसे दोहरायेंगे। रोहित एक लीडर है और मुझे लगता है कि वह टी20 विश्व कप में भी कप्तान होना चाहिए।’’

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Rohit Sharma की होगी टी20 में वापसी 

Rohit Sharma

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीसीसीआई को टी20 टीम में अपनी उपलब्धता को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने बोर्ड को बताया था कि वह इस फॉर्मेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। इसके बाद से भारतीय प्रशंसक इस सवाल को लेकर असमंजस में हैं कि क्या वह 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे या नहीं?

दरअसल, संभावना है कि अगर रोहित शर्मा IND vs AFG T20 सीरीज में होते हैं तो उन्हें T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में भी शामिल किया जा सकता है। रोहित शर्मा ने 148 टी20 मैच में 3853 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 31.3 की औसत से चार शतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya T20 World Cup 2024