'पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर..', इस भारतीय दिग्गज ने दे दिया मिर्ची लगने वाला बयान, विश्व कप से बाहर होने की कर दी भविष्यवाणी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
sourav ganguly said pakistan team can not bounce back now in odi world cup 2023

World Cup 2023: विश्व कप 2023 की शुरुआत से ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) चर्चा में रही है. पहले टीम चयन को लेकर तो अब प्रदर्शन को लेकर टीम सुर्खियों में है. नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपने सफर का आगाज करने वाली पाकिस्तान को अपने तीसरे मैच में भारत के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद से ही टीम आलोचना का शिकार है. इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान ने पाकिस्तानी टीम पर बड़ा बयान दिया है.

अब वापसी नहीं कर पाएगी पाकिस्तान टीम

Sourav Ganguly Sourav Ganguly

भारत से मिली करारी हार के बाद अपने देश में कड़ी आलोचना का सामना कर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बड़ा बयान दिया है. गांगुली ने कहा, 'भारत के खिलाफ पाकिस्तान एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना चुका था और फिर बाद के विकेट ऐसे गिरे की पूरी टीम 191 पर सिमट गई. जिस भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेके हैं मुझे नहीं लगता कि इस बैटिंग के दम पर पाकिस्तान अब विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में वापसी कर पाएगी.' 

अब वो टीम नहीं रही पाकिस्तान- गांगुली

Pakistan Cricket Team Pakistan Cricket Team

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, 'हमने पाकिस्तान के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है लेकिन तब पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी का स्तर काफी ऊंचा होता था. बल्लेबाज दबाव को अच्छी तरह झेलते थे और उससे निकलते थे लेकिन  मौजूदा टीम वैसी नहीं है. इस टीम में दबाव को झेलने की क्षमता नहीं है जो इसे कमजोर टीम बनाती है और इसी वजह से इस टीम टूर्नामेंट में किसी चमत्कार की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.'

ऑस्ट्रेलिया से अगले मैच में भिड़ेगी पाक टीम

Australian Cricket Team Australian Cricket Team

भारत से मिली बड़ी हार के सदमे से उबर रही पाकिस्तान का विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में है. ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी अबतक इस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं रहा है. उसे भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो हार झेलनी पड़ी लेकिन पिछले मैच में श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया जीत की पटरी पर लौटी है. अब देखना होगा कि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा पाती है या फिर ऑस्ट्रेलिया अपनी जीत की लय को बरकरार रख पाने में कामयाब रहती है.

ये भी पढ़ें- नेट पर विराट को रोहित शर्मा ने कराई जमकर प्रैक्टिस, कोहली-जडेजा के लिए जमकर की गेंदबाजी, वायरल हुआ VIDEO

Sourav Ganguly Pakistan Cricket Team World Cup 2023