एशिया कप 2023 में इस खिलाड़ी के चयन ना होने पर भड़के सौरव गांगुली, अजीत अगरकर को लगाई जमकर फटकार, दे डाला ऐसा बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sourav Ganguly said I would have definitely selected Yuzvendra Chahal in asia cup 2023

Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए चुनी गई टीम इंडिया पर सवाल उठाए हैं साथ ही चयनकर्ताओं पर भी निशाना साधा है. पूर्व कप्तान को टीम में शामिल अधिकांश खिलाड़ियों से कोई समस्या नहीं है. लेकिन उन्होंने एक अनुभवी खिलाड़ी को जगह न देने पर चयनकर्ताओं की आलोचना की है और उनकी सोच पर सवाल उठाया है. आईए जानते हैं कि किस खिलाड़ी के समर्थन में गांगुली (Sourav Ganguly) ने बयान दिया है.

क्या सोचकर चयनकर्ता टीम चुन रहे हैं- सौरव गांगुली

Sourav Ganguly

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एशिया कप 2023 की टीम में युजवेंद्र चहल के न चुने जाने पर हैरानी जताई है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि हम टीम में कलाई के दो स्पिनर नहीं रख सकते इसलिए हमने कुलदीप यादव के साथ जाने का फैसला किया है. इस पर सौरव गांगुली ने कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि चयनकर्ता क्या सोच रहे हैं. लेकिन यदि मुझे चयन करना होता तो श्रीलंका की पिच को देखते हुए मैं कलाई स्पिनर के रुप में निश्चित रुप से युजवेंद्र चहल को मौका देता.'

चहल ने भी जताई निराशा

Yuzvendra Chahal Yuzvendra Chahal

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया में चयन न होने पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भी निराशा जताई थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया था. इसमे दो इमोजी थे. एक इमोजी में सूरज डूब रहा है जबकि दूसरे में सूरज उग रहा है. बीच में तीर का निशान है. इसका अर्थ यह लगाया जा रहा है कि सूरज फिलहाल डूब रहा है लेकिन एक दिन फिर उगेगा.

नंबर 4 के सवाल पर क्या बोले गांगुली?

Sourav Ganguly Sourav Ganguly

एक और सवाल जो काफी दिनों से चर्चा में है कि टीम इंडिया के लिए चौथे नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा. इस पर सौरव गांगुली ने लगभग वहीं बात कही जो रोहित शर्मा ने कही थी. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा, 'चौथे नंबर पर कोई भी बल्लेबाजी कर सकता है. मध्यक्रम मेंं किसी भी बल्लेबाजी क्रम को लेकर कोई संशय नहीं होना चाहिए कोई भी बल्लेबाज इस नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है. मौजूदा टीम में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.' 

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 की टीम ऐलान होते ही इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने किया संन्यास का फैसला! इस वजह से नहीं आना चाहते वापस

Sourav Ganguly team india Yuzvendra Chahal asia cup 2023