Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2023-24 के नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट से 7 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बाहर किए जाने पर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. क्योंकि ये खिलाड़ी नियतमित रूप से तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया का हिस्सा है. वहीं अब इस मामले पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी राय सांझा की.
Sourav Ganguly ने ईशान-अय्यर पर तोड़ी चुप्पी
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने रणजी खेलने से आनाकानी करते हुए नजर आए. जबकि बीसीसीआई चाहता कि भारतीय खिलाड़ी अधिक से अधिक घरेलू क्रिकेट खेले. इन दोनों प्लेयर्स की बोर्ड को नजर अंदाज किया. जिसकी वजह से बोर्ड ने ईशन-अय्यर को वार्षिक अनुबंध से बाहर का रास्ता दिखा दिया. वहीं सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का भी मानना है कि उन्हें देश के प्रीमियम टूर्नामेंट खेलने चाहिए. दादा हैरान है कि उन्होंने क्यूं रणजी नहीं खेला. गांगुली ने दिए अपने एक इंटरव्यू में आगे बातचीत करते हुए कहा,
''श्रेयस अय्यर कुछ दिन बाद रणजी ट्रॉफी में सेमीफाइनल मैच खेलने जा रहे हैं. ईशान अभी युवा हैं और उन्होंने मुझे हैरान किया. वह टीम इंडिया की ओर से तीनों फॉर्मेट खेलते थे. उनके पास आईपीएल का बड़ा कॉन्ट्रेक्ट है. आप एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हो, आपको तो खेलना चाहिए.''
गाज गिरने के बाद अय्यर खेलेंगे रणजी का सेमीफाइनल
अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम की सेमीफाइनल में पहुंच गई है. मुंबई और तमिलनाडु के बीच 2 मार्च को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जिसके लिए राज्य टीम मुंबई ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. जिसमें टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया. वह इस ऐतिहासिक मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
VIDEO वायरल